KCC: किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना हुआ आसान, अब नहीं देने होंगे डॉक्यूमेंट चार्ज, 4% ब्याज पर ₹3 लाख तक का लोन
Kisan Credit Card Yojana: किसानों के लिए Kisan Credit Card उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बैंक दस्तावेजों पर लगने वाले अलग-अलग प्रकार के चार्ज हटा दिए गए हैं.
(Image- Agri India)
(Image- Agri India)
Kisan Credit Card Yojana: किसानों को वित्तीय सहायता देकर एग्रीकल्चर सेक्टर की अलग-अलग क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की शुरुआत की गई. Kisan Credit Card बनवाना पहले से और आसान और किफायती हो गया है. किसानों के लिए Kisan Credit Card उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बैंक दस्तावेजों पर लगने वाले अलग-अलग प्रकार के चार्ज हटा दिए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ उठा सकें और बिना किसी चिंता के खेती कर सकें.
किसान क्रेडिट कार्ड बैंक जारी करते हैं. सरकार का मकसद किसानों को खेती से जुड़ी चीजों जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद करने के लिए लिए कर्ज उपलब्ध कराना है. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के तहत लिया जाने वाला कर्ज सस्ता होता है, बशर्ते लोन को समय पर चुका दिया जाए.
ये भी पढ़ें- छत पर फल, सब्जी उगाएं, सरकार से ₹25 हजार पाएं
कौन ले सकता है KCC?
- खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड लेने का पात्र है.
- किसान अपनी, किसी और की जमीन पर खेती करता हो तो भी इसका लाभ ले सकता है.
- न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए.
- किसान की उम्र 60 साल से अधिक है तो एक को-अप्लीकेंट भी लगेगा, जिसकी उम्र 60 से कम हो.
- किसान के फॉर्म भरने के बाद बैंक कर्मचारी देखेगा कि आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं.
- बस इसके बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड इश्यू हो जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ये भी पढ़ें- गांव में ₹50 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों कमाएं
कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
Kisan Credit Card बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट की जरूरत पड़ सकती है. एड्रेस प्रूफ के लिए जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई दूसरे सरकारी आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो तैयार रखें.
ये भी पढ़ें- Onion Price Hike: टमाटर के बाद अब प्याज रुलाएगा महंगाई के आंसू, सितंबर में 60-70 रुपये तक पहुंच सकते हैं दाम
11:22 AM IST