सिंदरी प्लांट में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू, मंडाविया बोले- भारत यूरिया प्रोडक्शन में बन रहा आत्मनिर्भर
Neem Coated Urea: HURL के सिंदरी प्लांट में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया है. मेड इन इंडिया (Made in India) यूरिया उत्पादन होने से हमारे किसान भाइयों को इसका काफी लाभ मिलेगा.
Neem Coated Urea: हिंदुस्तान उर्वरक एव रसायन लिमिटेड(HURL) के सिंदरी प्लांट में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन का काम मंगलवार से शुरू हो गया है. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, भारत यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर हो रहा है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आत्मनिर्भर भारत के सपने की तरफ कदम बढ़ाते हुए, HURL के सिंदरी प्लांट में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया है. मेड इन इंडिया (Made in India) यूरिया उत्पादन होने से हमारे किसान भाइयों को इसका काफी लाभ मिलेगा.
Neem Coated Urea के फायदे
बता दें कि रासायनिक यूरिया के अंधाधुंध इस्तेमाल को रोकने और कालाबाजारी को नियंत्रित करने के लिए 2015 में सरकार ने यूरिया उत्पादन को नीम कोटेड करना अनिवार्य कर दिया था. नीम कोटेड यूरिया बनाने के लिए यूरिया के ऊपर नीम के तेल का लेप लगाया जाता है. ये लेप नाइट्रीफिकेशन अवरोधी के रूप में काम करता है. नीम कोटेड यूरिया सामान्य यूरिया के अनुपात में 5 से 10% तक कम लगती है, जिससे किसान की लागत घटती है.
ये भी पढ़ें- अब खुशियां होगी चौगुनी! 999 दिन की FD पर 8.50% इंटरेस्ट, यहां मिल रहा बंपर ऑफर
सरकार यूरिया के खुदरा मूल्य के 80 फीसदी की सब्सिडी देती है. इसी तरह डीएपी की कीमत का 65 फीसदी, एनपीके की कीमत का 55 फीसदी और पोटाश की कीमत का 31 फीसदी सरकार सब्सिडी के तौर पर देती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें