Soil Health: अच्छी फसल के लिए 8,300 सॉयल टेस्टिंग लैब बनाई गईं, फ्री बांटे गए 23.58 करोड़ सॉयल हेल्थ कार्ड
Soil Health Cards: इस कदम का उद्देश्य उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देना, लागत में कटौती करना और फसल उत्पादकता को बढ़ावा देना है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Soil Health Cards: मृदा स्वास्थ्य (Soil Health) में सुधार और खेती में किसानों (Farmers) की लागत को कम करने के लिए 2014-15 से देश भर में लगभग 8,300 सॉयल टेस्टिंग लैब्स स्थापित की गई हैं. इसके अलावा, सरकार ने किसानों को 23.58 लाख सॉयल हेल्थ कार्ड (Soil Health Cards) भी मुफ्त वितरित किए हैं. इस कदम का उद्देश्य उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देना, लागत में कटौती करना और फसल उत्पादकता को बढ़ावा देना है.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि किसानों के कल्याण के मूल में सॉयल हेल्थ (Soil Health) है. सरकार वर्ष 2014-15 से सॉयल हेल्थ और उर्वरता पर राष्ट्रीय परियोजना के तहत सॉयल हेल्थ मैनेजमेंट (Soil Health Management) और सॉयल हेल्थ कार्ड योजनाएं (Soil Health Card Schemes) लागू कर रही है.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: पॉलीहाउस और शेड नेट में खेती से बढ़ेगी किसानों की आय, लगाने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है सरकार
23.58 करोड़ सॉयल हेल्थ कार्ड फ्री बांटे गए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिकारी ने कहा, योजना के तहत अब तक किसानों को 23.58 करोड़ सॉयल हेल्थ कार्ड (Soil Health Card) फ्री वितरित किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब तक देश भर में सॉयल हेल्थ कार्ड सिफारिशों पर 93,781 किसान प्रशिक्षण, 6.45 लाख प्रदर्शनी और 7,425 किसान मेले आयोजित किए जा चुके हैं.
सॉयल हेल्थ कार्ड किसानों को उनकी मिट्टी में पोषक तत्वों की स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान करता है, साथ ही मिट्टी के स्वास्थ्य और इसकी उत्पादकता में सुधार के लिए लागू किए जाने वाले पोषक तत्वों की उचित खुराक पर सिफारिशें भी प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: फूड यूनिट लगाएं और लाखों में कमाएं, सरकार दे रही ₹10 लाख तक सब्सिडी
09:43 PM IST