एग्रीटेक स्टार्टअप Satyukt Analytics ने जुटाए 10 करोड़ रुपये, जानिए ये कैसे करता है किसानों की मदद
बेंगलुरु के एग्रीटेक स्टार्टअप सत्युक्त एनालिटिक्स (Satyukt Analytics) ने 10 करोड़ रुपयों की फंडिंग जुटाई है. यह फंडिंग NABARD समर्थित वेंचर ग्रोथ इक्विटी फंड Nabventures ने की है.
बेंगलुरु के एग्रीटेक स्टार्टअप सत्युक्त एनालिटिक्स (Satyukt Analytics) ने 10 करोड़ रुपयों की फंडिंग जुटाई है. यह फंडिंग NABARD समर्थित वेंचर ग्रोथ इक्विटी फंड Nabventures ने की है. Satyukt ने किसानों को सॉफ्टवेयर आधारित सेवा मुहैया कराने के लिए सैटेलाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है और मशीन लर्निंग की भी मदद ली जा रही है.
फंडिंग के पैसों से ऐप्स का डेवलपमेंट होगा आसान
Satyukt के अनुसार इस फंडिंग की वजह से स्टार्टअप को उसके ऐप Sat2farm को डेवलप करने में बड़ी मदद मिलेगी. इसके अलावा किसी भी खेत के क्रेडिट वर्थ और क्रेडिट रिस्क को बताने वाला ऐप Sat2credit भी बनाया जाएगा. इतना ही नहीं. एग्री इनपुट कंपनियों के लिए Sat4agri और एग्री इंश्योरेंस कंपनियों के लिए Sat4risk ऐप भी बनाया जाएगा.
बैंकों और किसानों दोनों का फायदा
Sat2credit की मदद से खेती की अच्छे से एनालिसिस की जाती है, जिससे मिले आंकड़ों का इस्तेमाल बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन कर सकेंगे. आंकड़ों के आधार पर वह तय कर सकेंगे कि उन्हें कितना लोन देना चाहिए और उनका रिस्क क्या है. यानी देखा जाए तो इससे ना सिर्फ बैंकों का फायदा हो रहा है, बल्कि सबसे ज्यादा फायदा किसानों को है. उन्हें लोन मिलने में आसानी होगी, जिससे वह खेती के लिए नए टूल, बीज आदि खरीद सकते हैं.
2020 में जुटाई थी 4.1 करोड़ रुपये की फंडिंग
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Satyukt स्टार्टअप की शुरुआत 2018 में सत कुमार ने की थी, जिन्होंने बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से पीएचडी किया हुआ है. सत कुमार ही कंपनी के सीईओ हैं. साल 2020 में इस स्टार्टअप ने Nabventures और Social Alpha से 5 लाख डॉलर यानी लगभग 4.1 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की थी.
03:55 PM IST