किसानों के लिए खुशखबरी! मशरूम की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही ये सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
Mushroom Ki Kheti: मशरूम की बढ़ती मांग को देखते हुए बिहार सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मशरूम की खेती पर बंपर सब्सिडी (Subsidy) दे रही है. कृ
10.82% मशरूम उत्पादन के साथ बिहार देश में नंबर एक है. (Image- Canva)
10.82% मशरूम उत्पादन के साथ बिहार देश में नंबर एक है. (Image- Canva)
Mushroom Farming: बिहार में बड़े पैमाने पर किसान मशरूम की खेती (Mushroom ki kheti) कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. मशरूम फार्मिंग के लिए ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं है. आप एक झोपड़ी में भी खेती करने लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. मशरूम की बढ़ती मांग को देखते हुए बिहार सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मशरूम की खेती पर बंपर सब्सिडी (Subsidy) दे रही है. कृषि विभाग, बिहार सरकार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
मशरूम की खेती पर बंपर सब्सिडी
कृषि विभाग, बिहार सरकार ने ट्वीट में कहा, मशरुम की खेती करने वाले किसानों के लिए सुनहरा मौका. एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत मशरूम के उत्पादन के लिए यूनिट लागत 20 लाख रुपये पर 50% तक की सब्सिडी मिलेगी. यानी किसानों को मशरूम की एक यूनिट लगाने पर सरकार 10 लाख रुपये की सब्सिडी देगी.
ये भी पढ़ें- हीट वेव ने बढ़ाई बिहार के किसानों की टेंशन, लीची के उत्पादन में कमी आशंका
कौन उठा सकता है फायदा
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मशरूम यूनिट पर सब्सिडी का फायदा बिहार के किसान ही उठा सकते हैं. किसान मशरूम यूनिट लगाने के लिए सब्सिडी पाना चाहते हैं तो उन्हें एकीकृ़त बागवानी मिशन के तहत आवेदन करना होगा. इसके लिए किसान बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की आफिशियल वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सेब की खेती से नहीं हुआ गुजारा तो शुरू किया ये बिजनेस, अब हर महीने मोटा मुनाफा कमा रहा किसान
कैसे करें अप्लाई
मशरूम यूनिट पर सब्सिडी पाने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ उन्हें कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. इसमें किसान का आधार कार्ड, किसान का पासपोर्ट साइज फोटो, जमीन की अपडेटेड रसीद और किसान रजिस्ट्रेशन रसीद आदि.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:42 PM IST