कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नकली बीजों की बिक्री पर अंकुश लगाने के मकसद से उसके बारे में पता लगाने और प्रमाणीकरण के लिए पोर्टल तथा मोबाइल ऐप लॉन्‍च किया है. एक सरकारी बयान के मुताबिक, तोमर ने साथी (SATHI- सीड ट्रैसेबिलिटी, ऑथेंटिकेशन एंड होलिस्टिक इन्वेंटरी) नाम से पोर्टल और मोबाइल ऐप को पेश किया. यह बीज के बारे में पता लगाने, उसके प्रमाणीकरण और भंडार के लिए एक सेंट्रलाइज्‍ड ऑनलाइन व्यवस्था है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SATHI को बीज उत्पादन, गुणवत्ता बीज पहचान और बीज प्रमाणीकरण की चुनौतियों से निपटने के लिए बनाया गया है. इसे एनआईसी ने कृषि मंत्रालय के सहयोग से 'उत्तम बीज-समृद्ध किसान' विषय पर डेवलप किया है. इस मौके पर कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि केंद्र, विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिए कृषि क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों को दूर करने का लगातार प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि साथी पोर्टल इस दिशा में एक बड़ा कदम है और कृषि के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा.

जल्‍द दूसरा फेज होगा शुरू

कृषि मंत्री ने कहा कि ‘साथी’ पोर्टल का पहला फेज अभी शुरू किया गया है. उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दूसरे चरण में ज्यादा समय न लगे. उन्होंने कहा कि जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जाएं ताकि किसानों को इसका पूरा लाभ मिल सके. 

उन्‍होंने कहा कि भारत के लिए कृषि का बहुत अहम है और बदलते परिदृश्य में इसका महत्व बढ़ गया है. पहले हमारा मकसद केवल कृषि में अपनी जरूरतों को पूरा करना था, लेकिन अब दुनिया की उम्मीदें भी भारत से बढ़ रही हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि दुनिया की तमाम चुनौतियों से निपटते हुए हम पेट भरने में मदद करें." तोमर ने कहा कि बीज, कीटनाशक, उर्वरक और सिंचाई कृषि में अहम रोल निभाते हैं. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें