विदेशी खरीदारों से बेहतर कीमत न मिलने से मालदा आम के निर्यात पर असर, घरेलू बाजार में मिल रहे बेहतर दाम
Malda Mango: ब्रिटेन और यूएई के आयातकों ने शुरू में रुचि दिखाई थी, हालांकि कीमत पर सहमति नहीं बनने के चलते निर्यात नहीं किया जा सका.
Malda Mango: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से आमों का निर्यात (Mango Export) इस साल प्रभावित हुआ है, क्योंकि निर्यातक विदेशी खरीदारों से बेहतर कीमत हासिल करने में विफल रहे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि विक्रेताओं को घरेलू बाजार में आकर्षक दाम मिल रहे हैं.
थोक कीमतों में 50-80 फीसदी की बढ़ोतरी
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और यूएई के आयातकों ने शुरू में रुचि दिखाई थी, हालांकि कीमत पर सहमति नहीं बनने के चलते निर्यात नहीं किया जा सका. अधिकारियों ने कहा कि दूसरी ओर विक्रेताओं को घरेलू बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और दिल्ली में एक प्रदर्शनी में लगभग 17 टन मालदा आम 100 रुपये से 150 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिका. कम फसल और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादन के कारण थोक कीमतों में 50-80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें- Business Idea: एक एकड़ में ₹10 लाख तक होगी कमाई, इस खास फल की खेती के लिए सरकार दे रही 3 लाख रुपये
उचित दाम न मिलने से सौदा रद्द
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मालदा के बागवानी उपनिदेशक सामंत लायेक ने पीटीआई-भाषा से कहा, इस साल, ब्रिटेन और दुबई के खरीदारों ने निर्यात सौदे रद्द कर दिए, जिन्होंने शुरू में रुचि दिखाई थी. हम जो दाम मांग रहे थे, वे उसे पूरा नहीं कर सके.
पश्चिम बंगाल निर्यातक समन्वय समिति के महासचिव उज्ज्वल साहा ने कहा कि पहले चरण में हिमसागर (Himsagar) किस्म के 13 क्विंटल निर्यात के लिए कुछ प्रगति हुई थी, लेकिन आयातक बातचीत के अंतिम चरण में कीमत पर सहमत नहीं हो सके.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! सरकार शुरू करेगी योजना AGR-2, किसानों को आधी कीमत पर मिलेगी खाद
लायेक ने कहा कि इस साल गर्मी और बेमौसम बारिश के कारण उत्पादन में भारी गिरावट के कारण आम की कीमतें बढ़ गई हैं. मालदा में आम की कई किस्में उपलब्ध हैं, जैसे कि फाजली, हिमसागर, लक्ष्मणभोग, लंगड़ा और आम्रपल्ली.
03:55 PM IST