धान, गेहूं नहीं इसकी खेती से किसानों की बढ़ गई 10-20 फीसदी आय, जानिए डीटेल
Millets Farming: मोटे अनाज उत्पादकों के बीच उनकी फसल की बढ़ती बाजार मांग के बारे में जागरूकता बढ़ने से अधिक से अधिक लोगों को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
Millets Farming: केंद्र और उत्तराखंड सरकारों की तरफ से मोटे अनाजों (Millets) की खेती को बढ़ावा देने से राज्य में मोटे अनाज उगाने वाले चार में से तीन किसानों की वार्षिक आय में 10-20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक रिसर्च रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM), काशीपुर ने उत्तराखंड के 2,100 से अधिक किसानों पर यह अध्ययन किया है. इसमें पाया गया कि कई किसान अभी भी मोटे अनाज-आधारित उत्पादों की बढ़ती मांग से अवगत नहीं हैं और इसे केवल व्यक्तिगत उपभोग के लिए कम मात्रा में उगा रहे हैं.
मोटे अनाज से जुड़े उत्पादों की मांग बढ़ी
रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, मोटे अनाज उत्पादकों के बीच उनकी फसल की बढ़ती बाजार मांग के बारे में जागरूकता बढ़ने से अधिक से अधिक लोगों को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है. रिपोर्ट कहती है कि 2023 को 'अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष' (International Millets Year) के रूप में मनाए जाने की घोषणा ने दुनिया भर में एक टिकाऊ फसल के रूप में मोटे अनाजों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इससे राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर मोटे अनाज से जुड़े उत्पादों की मांग भी बढ़ी है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: प्याज स्टोरेज हाउस खोलकर करें कमाई, सरकार से पाएं ₹4.50 लाख, ऐसे करें आवदेन
नकदी फसल की तरह नहीं अपना रहे किसान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
रिसर्च के मुताबिक, उत्तराखंड में मोटे अनाज (Millets) उगाने वाले 75% किसानों की आय में 10-20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार फसल की खेती को बढ़ावा दे रही है. हालांकि, इस सर्वेक्षण में मोटा अनाज उगाने वाले किसानों की संख्या नहीं बताई गई है. अध्ययन के प्रमुख अन्वेषक एवं आईआईएम काशीपुर में सहायक प्रोफेसर शिवम राय ने कहा, अपने उपभोग के लिए मोटा अनाज उगाने वाले अधिकांश किसान इसे चावल और गेहूं की तरह नकदी फसल की तरह नहीं अपना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह अध्ययन मोटा अनाज उत्पादन की विपणन क्षमता की चुनौतियों का समाधान करने और इसकी आर्थिक उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रभावी रणनीतियों की पहचान करने के लिए आयोजित किया गया था. सर्वेक्षण के लिए नमूना राज्य के प्रमुख पहाड़ी क्षेत्रों पिथौरागढ़, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग और चमोली से एकत्र किया गया था.
ये भी पढ़ें- इस महीने मसूर की खरीद शुरू करेगी सरकार, किसान दाल बेचने के लिए इस पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन
05:33 PM IST