हिमाचल सरकार ने किसानों को दिया नए साल का तोहफा, सेब उत्पादकों को होगा फायदा ही फायदा
Apple Farming: एचपीएमसी ने अपना मार्जिन 15% से घटाकर 9% कर दिया है, जिससे सेब उत्पादकों को अधिक किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Apple Farming: हिमाचल प्रदेश सरकार ने नए साल पर राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार सोमवार (1 जनवरी 2024) से एचपीएमसी (HPMC) के माध्यम से सेब उत्पादकों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण बागवानी उपकरण, उर्वरक और कीटनाशक उपलब्ध कराएगी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) ने अपना मार्जिन 15% से घटाकर 9% कर दिया है, जिससे सेब उत्पादकों को अधिक किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एचपीएमसी (HPMC) ने मूल विनिर्माण कंपनियों से सीधी खरीद के लिए 38 समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. सरकार किसानों को कम दरों पर महत्वपूर्ण वस्तुएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें- नए साल में इन फलों की करें खेती, सरकार दे रही भारी सब्सिडी
सेब उत्पादकों की बढ़ेगी कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, हमारी सरकार सेब उत्पादकों को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैऔर मार्जिन कम करने का फैसला बागवानी समुदाय के उत्थान और हिमाचल में सेब उत्पादकों की आर्थिक भलाई को बढ़ाने के लिए हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य में बागवानों की आय में बढ़ोतरी करना है. बागवानी विभाग मौजूदा योजनाओं को उपयुक्त रूप से संशोधित करेगा और उचित पुनर्गठन के माध्यम से उन्हें और अधिक प्रभावी बनाएगा.
ये भी पढ़ें- Gold में किया निवेश तो चमक जाएगी आपकी किस्मत, 2024 में आने वाली है तूफानी तेजी
01:26 PM IST