खुशखबरी! किसानों से 100 रुपये लीटर की दर से दूध खरीदेगी सरकार, शुरू करेगी हिम गंगा योजना
Him Ganga scheme: इस योजना के तहत दूध खरीद प्रणाली, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग में क्वालिटी सुधार किया जाएगा. सरकार दूध के अलग-अलग उत्पादों के उत्पादन के लिए किसानों से गाय का दूध (Cow Milk) 80 रुपये प्रति लीटर जबकि भैंस का दूध (Buffalo Milk) 100 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदेगी.
कांगड़ा जिला बनेगा टूरिज्म कैपिटल. (Image- Pixabay)
कांगड़ा जिला बनेगा टूरिज्म कैपिटल. (Image- Pixabay)
Him Ganga scheme: हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Government) राज्य में डेयरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये की ‘हिम गंगा’ योजना (Him Ganga scheme) शुरू करेगी. राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंदन कुमार ने यह जानकारी दी. कांगड़ा जिले में हिमाचल दिवस (Himachal Day) पर आयोजित जिला स्तर के एक कार्यक्रम में कुमार ने कहा कि हिम गंगा योजना को राज्य में दुग्ध आधारित इंडस्ट्री का सिस्टम विकसित करने के लिए शुरू किया जा रहा है.
किसानों से 100 रुपये लीटर दूध खरीदेगी राज्य सरकार
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दूध खरीद प्रणाली, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग में क्वालिटी सुधार किया जाएगा. सरकार दूध के अलग-अलग उत्पादों के उत्पादन के लिए किसानों से गाय का दूध (Cow Milk) 80 रुपये प्रति लीटर जबकि भैंस का दूध (Buffalo Milk) 100 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदेगी.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए सुनहरा मौका! हाई क्वालिटी मखाना बीज का करें उत्पादन, सरकार देगी 72750 रुपये, जानिए पूरी डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि सरकार किसान समुदाय को मजबूत करने के लिए कृषि और पशुपालन के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने का काम कर रही है. हमारी कोशिश है कि फसलों में रसायनों के इस्तेमाल को कम कर जैविक खेती (Organic Farmin) को बढ़ावा दिया जाए.
ये भी पढ़ें- गांव में कोल्ड स्टोरेज खोलकर बेहतर कमाई करने का मौका, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई
कांगड़ा जिला बनेगा टूरिज्म कैपिटल
उन्होंने कहा कि एशियाई विकास बैंक (ADB) की सहायता से राज्य में 1,311 करोड़ रुपये का पर्यटन विकास कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में पर्यटन को नए पंख मिलेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले (Kangra district) को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की योजना की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में जू पार्क, गोल्फ कोर्स जैसी पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! मशरूम की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही ये सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
12:06 PM IST