Onion Export: लोकसभा चुनावों के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, प्याज के एक्सपोर्ट से बैन हटाया
Onion Export: सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटा लिया, लेकिन साथ न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) 550 डॉलर प्रति टन तय किया है.
Onion Export: देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के बीच सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटा लिया, लेकिन साथ न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) 550 डॉलर प्रति टन तय किया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक अधिसूचना में कहा, प्याज की निर्यात नीति को संशोधित कर तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक 550 डॉलर प्रति टन के एमईपी के तहत प्रतिबंध से मुक्त किया गया है.
सरकार ने कल रात प्याज के निर्यात पर 40% शुल्क लगाया था. पिछले साल अगस्त में भारत ने 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज पर 40% निर्यात शुल्क लगाया था. बता दें कि सरकार ने 8 दिसंबर, 2023 को इस साल 31 मार्च तक प्याज के निर्यात (Onion Export Ban) पर प्रतिबंध लगा दिया था. मार्च में निर्यात प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया था.
ये भी पढ़ें- Business Idea: फायदेमंद है गिनी फाउल पालन, इसमें मुर्गियों से 3-4 गुना ज्यादा कमाई
254.73 लाख टन प्याज उत्पादन का अनुमान
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने मार्च में प्याज उत्पादन के आंकड़े जारी किए थे. आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 (प्रथम अग्रिम अनुमान) में प्याज का उत्पादन पिछले साल के लगभग 302.08 लाख टन की तुलना में लगभग 254.73 लाख टन होने की उम्मीद है. आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 34.31 लाख टन, कर्नाटक में 9.95 लाख टन, आंध्र प्रदेश में 3.54 लाख टन और राजस्थान में 3.12 लाख टन उत्पादन घटा है.
महाराष्ट्र के किसानों ने निर्यात प्रतिबंध का विरोध किया था. कांग्रेस ने पिछले महीने नरेन्द्र मोदी सरकार पर प्याज निर्यात पर प्रतिबंध (Onion Export) के कारण महाराष्ट्र के किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था.
05:00 PM IST