Wheat Procurement: सरकार ने रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए 3 करोड़ टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है. कृषि मंत्रालय ने रबी फसल सत्र 2024-25 में 11.5 करोड़ टन गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन की संभावनाएं जताई हैं. इस लिहाज से सरकार का गेहूं खरीद का यह लक्ष्य कहीं कम है. कई राज्यों में गेहूं की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है जिसका रकबा 3.19 करोड़ हेक्टेयर होने का अनुमान है. गेहूं की मौजूदा फसल की स्थिति अनुकूल बताई जा रही है. 

गेहूं की एमएसपी (MSP)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने कहा कि राज्यों के खाद्य सचिवों के साथ चर्चा के बाद सरकारी खरीद का यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अप्रैल से शुरू होने वाले रबी विपणन सत्र 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: कुछ भी कर लें लेकिन इन किसानों को नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा, कहीं आप भी तो इस लिस्ट में नही?

भारतीय खाद्य निगम (FCI) और सरकारी एजेंसियां ​​किसानों को रबी फसलों का एमएसपी सुनिश्चित करने और कल्याणकारी योजनाओं की जरूरतें पूरा करने के लिए गेहूं की खरीद करती हैं. वित्त वर्ष 2024-25 में सरकारी गेहूं खरीद 3.0-3.2 करोड़ टन के लक्ष्य से अधिक 2.66 करोड़ टन रही थी. यह वित्त वर्ष 2023-24 में खरीदे गए 2.62 करोड़ टन गेहूं से अधिक थी लेकिन यह उस वर्ष के 3.41 करोड़ टन के लक्ष्य से कम थी. इसके पहले वित्त वर्ष 2022-23 में गेहूं की सरकारी खरीद सिर्फ 1.88 करोड़ टन रही थी जो 4.44 करोड़ टन के लक्ष्य से काफी कम है.

ये भी पढ़ें- Success Story: प्राकृतिक खेती ने बदल दी किसान की तकदीर, एक साल में कमा लिया ₹10 लाख का मुनाफा