फरवरी की गर्मी ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, गेहूं की फसल की होगी निगरानी, बनाई कमिटी
Wheat Crop: गेहूं की फसल पर गर्मी में बढ़ोतरी से पैदा होने वाली स्थितियों की निगरानी के लिए सरकार ने एक कमिटी बनाई है. कमिटी किसानों को माइक्रो इरीगेशन को अपनाने की सलाह देगी.
जल्दी बोई जाने वाली किस्मों पर नहीं होगा गर्मी का असर. (Image- Pixabay)
जल्दी बोई जाने वाली किस्मों पर नहीं होगा गर्मी का असर. (Image- Pixabay)
Wheat Crop: फरवरी महीने में गर्मी के तेवर ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. सरकार ने गेहूं की फसल पर गर्मी में बढ़ोतरी के प्रभाव की निगरानी के लिए एक कमिटी बनाई है. यह कदम नेशनल क्रॉप फॉरकास्ट सेंटर (NCFC) के इस अनुमान के बीच आया है कि मध्य प्रदेश को छोड़कर प्रमुख गेहूं उत्पादक क्षेत्रों में अधिकतम तापमान फरवरी के पहले हफ्ते के दौरान पिछले 7 वर्षों के औसत से ज्यादा था. भाषा की खबर के मुताबिक, मौसम विभाग (Met Department) ने भी अगले दो दिन में गुजरात, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान जताया है.
कृषि सचिव मनोज आहूजा ने कहा कि गेहूं की फसल (wheat crop) पर गर्मी में बढ़ोतरी से पैदा होने वाली स्थितियों की निगरानी के लिए हमने एक कमिटी का गठन किया है. उन्होंने कहा कि कमिटी सूक्ष्म सिंचाई (Micro Irrigation) को अपनाने के लिए किसानों को परामर्श जारी करेगी.
ये भी पढ़ें- कम खर्च में शानदार कमाई का मौका, इस घास की खेती किसानों को बना देगी लखपति, जानिए कैसे?
जल्दी बोई जाने वाली किस्मों पर नहीं होगा गर्मी का असर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
उन्होंने कहा कि कृषि आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति में करनाल स्थित गेहूं अनुसंधान संस्थान (Wheat Research Institute) के सदस्य और प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों के प्रतिनिधि भी होंगे. हालांकि, सचिव ने कहा कि जल्दी बोई जाने वाली किस्मों पर तापमान में बढ़ोतरी का असर नहीं होगा और यहां तक कि गर्मी प्रतिरोधी किस्मों को भी इस बार बड़े क्षेत्रों में बोया गया है.
गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान
फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 11.21 करोड़ टन रहने का अनुमान है. कुछ राज्यों में लू की स्थिति के कारण पिछले वर्ष गेहूं का उत्पादन मामूली रूप से घटकर 10 करोड़ 77.4 लाख टन रह गया था. गेहूं एक प्रमुख रबी फसल (Rabi Crop) है, जिसकी कटाई कुछ राज्यों में शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- PNB ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर 0.30% तक बढ़ाई ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:20 PM IST