Government Scheme: सरकारी मदद से बनाएं अपनी गौशाला, गाय खरीदने के लिए सरकार देगी आधी रकम
Mukhyamantri Pashudhan vikas yojana: किसानों और समाज के कमजोर वर्ग की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत राज्य सरकार दुधारू गाय (Cow) खरीदने पर बंपर सब्सिडी देती है.
गाय खरीदने के लिए आधा पैसा दे रही है राज्य सरकार. (Image- Freepik)
गाय खरीदने के लिए आधा पैसा दे रही है राज्य सरकार. (Image- Freepik)
Mukhyamantri Pashudhan vikas yojana: किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए सरकार पशुपालन पर जोर दे रही है. किसानों और समाज के कमजोर वर्ग की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत राज्य सरकार दुधारू गाय (Cow) खरीदने पर बंपर सब्सिडी देती है.
दो दुधारू गाय वितरण योजना
झारखंड सरकार के मुताबिक, दो उन्नत नस्ल के दुधारू गायों की कीमत 60,000 रुपये प्रति गाय तय किया गया है. इसके साथ दुधारू पशुओं के तीन वर्षों के लिए बीमा प्रीमियम की राशि और उपकरण के लिए राशि का प्रावधान करते हुए मॉडल परियोजना तैयार किया गया है. मॉडल परियोजना अन्तर्गत मनरेगा के तहत अभिसरण से पशुशाला का निर्माण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- एग्री स्टार्टअप के लिए बिहार सरकार ने खोला खजाना, सब्सिडी से लोन तक की मिलेगी सुविधा, जानिए सबकुछ
दो दुधारू गाय की खरीद पर 50% तक सब्सिडी
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
यह कार्यक्रम एपीएल/बीपीएल वर्ग की महिला लाभुकों के लिए है. इस कार्यक्रम अन्तर्गत एक इकाई के लिए कुल परियोजना लागत 1,35,050 रुपये निर्धारित किया गया है. राज्य के एपीएल/बीपीएल महिलाओं/महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को 50% सब्सिडी पर 6 माह के अंतराल पर एक-एक दुधारू गाय यानी कुल दो गाय उपलब्ध करायी जाएगी. यह कार्यक्रम ग्रामीण गरीबी उन्मूलन और अतिरिक्त घरलू आमदनी के सृजन कर ग्रामीण परिवारों के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन हेतु एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Natural Farming: प्राकृतिक खेती से किसान की बदली तकदीर, 500 रुपये खर्च कर कमा रहा लाखों
कौन कर सकता है अप्लाई
पशुधन विकास योजना का लाभ लेने के लिए झारखंड का स्थानीय निवासी होना जरूरी है. पशुपालक या किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आवेदक के पास पशुपालन से जुड़ी आधारभूत संरचनाएं जैसे जगह और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: इस बिजनेस को शुरू कर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, सरकार दे रही ₹50 हजार, ऐसे उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:08 PM IST