प्याज निर्यात पर राहत, सरकार ने 'Bangalore Rose Onion' पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई, नोटिफिकेशन जारी
Onion Price: वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बैंगलोर रोज़ प्याज (Bangalore Rose onion) पर निर्यात शुल्क से छूट देने के लिए एक अधिसूचना जारी की है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Onion Price: सरकार ने 'बैंगलोर रोज' प्याज पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटा दी है. केंद्र सरकार ने निर्यात को कुछ शर्तों के अधीन शुल्क से छूट दी है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बैंगलोर रोज़ प्याज (Bangalore Rose onion) पर निर्यात शुल्क से छूट देने के लिए एक अधिसूचना जारी की है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, निर्यात को कुछ शर्तों के अधीन तत्काल प्रभाव से शुल्क से छूट दे दी है. निर्यातक राज्य बागवानी आयुक्त से निर्यात किए जाने वाले बैंगलोर रोज प्याज की आइटम और मात्रा को प्रमाणित करने वाला सर्टिफिकेट देता है तो बैंगलोर रोज प्याज पर निर्यात शुल्क से छूट दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: अन्नदाता आज हर हाल में कर लें ये 3 काम, वरना अटक जाएंगे 15वीं किस्त के 2000 रुपये
कीमतों को काबू करने के लिए लगाई थी एक्सपोर्ट ड्यूटी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगस्त में, सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और लोकल मार्केट में कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर 40% ड्यूटी लगा दी थी. अब सरकार ने बैंगलोर रोज प्याज से एक्सपोर्ट ड्यूटी को हटा लिया है. इस किस्म की दक्षिण पूर्व एशियाई देशों जैसे मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और ताइवान में खूब डिमांड है.
ये भी पढ़ें- नीला मशरूम उगाकर कमाएं डबल मुनाफा, बाजार में है बंपर डिमांड
बैंगलोर रोज प्याज, जिसे स्थानीय रूप से गुलाबी ईरुल्ली कहा जाता है, कर्नाटक में बैंगलोर और उसके आसपास उगाई जाने वाली प्याज की एक किस्म है. इसे 2015 में भौगोलिक संकेत टैग (GI) मिला था.
01:38 PM IST