ढैंचा और मूंग बीज पर बंपर सब्सिडी पाने का आज आखिरी मौका, यहां फटाफट कराएं रजिस्ट्रेशन, चूके तो होगा बड़ा नुकसान
रियाणा सरकार ने किसानों को ढैंचा (Dhaincha) और मूंग (Moong) की खेती करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी देने का फैसला किया है. इन फसलों की बीज पर सब्सिडी पाने काआज अंतिम मौका है. राज्य सरकार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
सब्सिडी के लिए किसान 24 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. (File Photo)
सब्सिडी के लिए किसान 24 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. (File Photo)
सरकार किसानों की आय बूस्ट करने के लिए आर्थिक मदद कर रही है. फसलों की बुवाई से लेकर मशीनों की खरीद तक पर किसानों को सब्सिडी दी जाती है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने किसानों को ढैंचा (Dhaincha) और मूंग (Moong) की खेती करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी देने का फैसला किया है.इन फसलों की बीज पर सब्सिडी पाना का आज अंतिम मौका है. राज्य सरकार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार ने ट्वीट में कहा, हर कदम आपके साथ, हरियाणा सरकार. ढैंचा बीज व मूंग बीज हेतु पंजीकरण पोर्टल फिर से खोल दिया गया है. जिन किसान भाइयों ने पंजीकरण न कराया हो, वे कृपया
https://agriharyana.gov.in/applyschemes पोर्टल पर जाकर 24 अप्रैल से पहले पंजीकरण करा लें.
ये भी पढ़ें- बायोफ्लॉक से बिना तालाब के पालें मछली, कमाएं लाखों
ढैंचा की खेती पर 80% सब्सिडी
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
हरियामा सरकार ढैंचा के बीच के लिए अधिकतम सब्सिडी राशि 80% दे रही है. 10 एकड़ तक इसकी खेती करने वाले किसान ही इस अनुदान के पात्र होंगे. राज्य सरकार ढैंचा की खेती पर ₹720 प्रति एकड़ (80% कॉस्ट प्राइस) का वहन करेगी. इसका फायदा सीधे तौर पर किसानों (Farmers) को मिलेगा. सब्सिडी के लिए किसान 24 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बंपर मुनाफा देगी मशरूम की नई किस्म
मूंग की खेती पर 75% सब्सिडी
हरियाणा सरकार ने मूंग की खेती करने वाले किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज खरीदने के लिए 75% सब्सिडी देने का फैसल किया है. किसानों को ये सब्सिडी अधिकतम 3 एकड़ तक ही मूंग की खेती करने पर दिया जाएगा.
ढैंचा के फायदे
ढैंचा एक हरी खाद वाली फसल (Dhaincha Green Manure) है, जिसका इस्तेमाल खेतों के लिये हरी खाद बनाने में किया जाता है. ढैंचा के पौधे बढ़ने पर इसकी कटाई करके हरी खाद बना सकते हैं, जिसके बाद ये दोबारा बढ़ती. इसके इस्तेमाल के बाद खेत में अलग से यूरिया की जरूरत नहीं पड़ती है. ढैंचा फसल को हरी खाद के रूप में लेने से मिट्टी के स्वास्थ्य में जैविक, रासायनिक और भौतिक सुधार होते हैं और जलधारण क्षमता बढ़ती है. ढैंचा की पलटाई कर खेत में सड़ाने से नाइट्रोजन, पोटाश, गंधक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जस्ता, तांबा, लोहा जैसे तमाम प्रकार के पोषक तत्व मिलते हैं.
ये भी पढ़ें- Government Scheme: सरकारी मदद से बनाएं अपनी गौशाला, गाय खरीदने के लिए सरकार देगी आधी रकम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:35 PM IST