शुगर कंपनियों के लिए मीठी खबर, चीनी एक्सपोर्ट पर समीक्षा के लिए अगले महीने होगी बैठक
Sugar Export: खाद्य सचिव के साथ सभी स्टेकहोल्डर्स की बैठक होगी. सरकार 8-10LMT शुगर एक्सपोर्ट की इजाजत दे सकती है. दो हिस्सों में अतिरिक्त शुगर एक्सपोर्ट संभव है.
Sugar Export: चीनी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. चीनी एक्सपोर्ट पर समीक्षा के लिए अगले महीने बैठक होगी. इस बैठक में बैठक में फाइनल एस्टीमेट के साथ चर्चा होगी. खाद्य सचिव के साथ सभी स्टेकहोल्डर्स की बैठक होगी. सरकार 8-10LMT शुगर एक्सपोर्ट की इजाजत दे सकती है. दो हिस्सों में अतिरिक्त शुगर एक्सपोर्ट (Sugar Export) संभव है.
8-10LMT शुगर एक्सपोर्ट की इजाजत
अगले महीने खाद्य सचिव के साथ सभी स्टेकहोल्डर्स की बैठक होने वाली है. बैठक में फाइनल इस्टीमेट के साथ चर्चा होगी. सरकार 8-10 लाख मीट्रिक टन शुगर एक्सपोर्ट की मंजूरी दे सकती है. शुगर एक्सपोर्ट अतिरिक्त दो हिस्सों में मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- 2 करोड़ से अधिक किसानों ने फसल बीमा के लिए आवेदन किया, 31 दिसंबर तक है रबी फसलों का बीमा कराने का मौका
देर से पेराई शुरू होने से घटा उत्पादन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चीनी उद्योग के प्रमुख निकाय, इस्मा (ISMA) के अनुसार, महाराष्ट्र में उत्पादन में आई गिरावट के कारण अक्टूबर में शुरू हुए करंट मार्केटिंग ईयर में 15 दिसंबर तक चीनी उत्पादन 17% घटकर 61.39 लाख टन रह गया. उत्पादन के आंकड़ों में चीनी का एथेनॉल (Ethanol) निर्माण के लिए चीनी उपयोग की मात्रा शामिल नहीं है. ISMA के मुताबिक, करंट मार्केटिंग ईयर 2024-25 (अक्टूबर-सितंबर) में 15 दिसंबर, 2024 तक चीनी का उत्पादन 61.39 लाख टन तक पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 74.05 लाख टन था.
बता दें कि इस साल कर्नाटक में चीनी मिलें पिछले साल की तुलना में करीब 7-12 दिन देरी से शुरू हुईं, जबकि एक अन्य प्रमुख राज्य महाराष्ट्र में चीनी मिलें पिछले साल की तुलना में 15-20 दिन देरी से चालू हुईं. आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन 22.11 लाख टन से बढ़कर 23.04 लाख टन हो गया. महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन 24.45 लाख टन से घटकर 16.78 लाख टन रह गया. कर्नाटक में चीनी उत्पादन 17.56 लाख टन से घटकर 13.85 लाख टन रह गया.
ये भी पढ़ें- किसानों को नए साल का तोहफा, इस सरकार ने 24 फसलों को MSP पर खरीदने की दी मंजूरी
इस्मा के मुताबिक, इस साल चीनी का एथेनॉल (Ethanol) के निर्माण में इस्तेमाल पिछले साल के 21.5 लाख टन के मुकाबले करीब 40 लाख टन अधिक रहने का अनुमान है.
03:33 PM IST