गुमला में मड़ुआ से बन रहे लड्डू और नूडल्स, देश भर में होगी सप्लाई, 13 कंपनियों ने दिखाई रुचि
झारखंड सरकार ने भी एनीमिया (Amemia) और डायबिटीज (Diabetes) के नियंत्रण के लिए मिलेट की खेती से लेकर इनके उत्पादों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए मिलेट मिशन (Millet Mission) लॉन्च किया है. इसके लिए राज्य सरकार के सालाना बजट में 50 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है.
झारखंड का गुमला जिला मिलेट क्रॉप मड़ुआ (रागी) के उत्पादन, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग में खास पहचान बना रहा है. यहां मड़ुआ रागी से बनाये जा रहे लड्डू, आटा, नूडल्स आदि की सप्लाई देश-राज्य के विभिन्न इलाकों में करने की शुरुआत की जा रही है. मिलेट और इसके उत्पादों का कारोबार करने वाली देश की एक दर्जन कंपनियों ने इसमें अपनी रुचि दिखाई है.
झारखंड सरकार ने भी एनीमिया (Amemia) और डायबिटीज (Diabetes) के नियंत्रण के लिए मिलेट की खेती से लेकर इनके उत्पादों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए मिलेट मिशन (Millet Mission) लॉन्च किया है. इसके लिए राज्य सरकार के सालाना बजट में 50 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें- Mutual Funds: निवेश के लिए फिर से खुला मोतीलाल ओसवाल का ये फंड, ₹500 से करें शुरुआत
मड़ुआ-रागी की खेती के लिए किसानों को दिए बीज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
गुमला जिले में वर्ष 2022 में 8600 एकड़ जमीन पर मड़ुआ रागी की खेती की गई है, जबकि इसके पहले के वर्ष में लगभग 4500 एकड़ में यह फसल लगाई गई थी. खास बात यह है कि इसकी खेती में महिला किसानों की भागीदारी सबसे ज्यादा है. जिला कृषि पदाधिकारी के अनुसार मड़ुआ-रागी की खेती के लिए 4500 से ज्यादा किसानों को 20 हजार किलोग्राम बीज उपलब्ध कराया गया था. किसानों से अब तक 65 हजार किलोग्राम रागी की खरीद सरकारी स्तर पर की गई है.
उत्पादित फसल की प्रोसेसिंग -पैकेजिंग और इससे लड्डू, नूडल्स और आटा बनाने के लिए झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) की ओर से कई इकाइयां लगाई गई हैं और इनसे महिला मंडल की दीदियों को जोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- IPO: 13 मार्च को खुलेगा Global Surfaces का इश्यू, प्राइस बैंड 133-140 रुपये/ शेयर तय, जानिए सभी जरूरी बातें
जोहार ब्रांड रागी लड्डू की खूब मांग
बीते महीने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित मिलेट कार्निवाल फेस्ट के दौरान गुमला में बनाए गए जोहार ब्रांड रागी लड्डू की खूब मांग रही. दो दिनों में सिर्फ एक स्टॉल पर 50 हजार रुपए से ज्यादा के रागी लड्डू की बिक्री हुई.
देश की जिन 13 कंपनियों ने गुमला में बनाए जा रहे रागी के लड्डू के कारोबार में रुचि दिखाई है, उनमें एनरिच, इम्युनो मिलेट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद, मिलेट कैफे रायपुर, ट्रांसफामिर्ंग रुरल इंडिया फाउंडेशन आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार ने किया बड़ा ऐलान, देश के करोड़ों किसानों को मिलेगा यह फायदा
नीति आयोग ने भी गुमला जिले में मड़ुआ-रागी के उत्पादों की पैकेजिंग-प्रोसेसिंग को लेकर चल रही योजनाओं की सराहना की है और यहां की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अलर्ट! आपके पास है ये अकाउंट तो 31 मार्च तक कर लें ये काम, वरना खाता हो जाएगा फ्रीज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(Input- IANS)
05:32 PM IST