बिहार में खरीफ फसलों के बीज की होगी होम डिलीवरी, आवदेन करने की अंतिम तारीख 30 मई, पढ़ें पूरी जानकारी
Kharif Crops: बिहार सरकार ने किसानों के घर तक बीज पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की है. ऑनलाइन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चुनने वाले किसानों के घर तक अतिरिक्त चार्ज लेकर बीज पहुंचाया जाएगा.
बिहार सरकार, खरीफ मौसम 2023 में अलग-अलग फसलों के बीज सब्सिडाइज्ड रेट पर उपलब्ध करा रही है. (Image- Pixabay)
बिहार सरकार, खरीफ मौसम 2023 में अलग-अलग फसलों के बीज सब्सिडाइज्ड रेट पर उपलब्ध करा रही है. (Image- Pixabay)
Kharif Crops: खेती से अच्छी पैदावार हासिल करने के लिए हाई क्वालिटी के बीजों से बुवाई करना जरूरी है. इस कड़ी में, बिहार सरकार, खरीफ मौसम 2023 में अलग-अलग फसलों के बीज सब्सिडाइज्ड रेट पर उपलब्ध करा रही है. राज्य सरकार ने किसानों के घर तक बीज पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की है. ऑनलाइन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चुनने वाले किसानों के घर तक अतिरिक्त चार्ज लेकर बीज पहुंचाया जाएगा. आइए जानते हैं किसान (Farmers) भाई इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं.
बिहार सरकार, कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा, किसान भाइयों एवं बहनों, कृपया ध्यान दें! खरीफ मौसम, 2023 में अलग-अलग फसलों के बीज की अनुदानित दर पर उपलब्धता से संबंधित सूचना. सभी किसान भाइयों एवं बहनों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग के तहत बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से खरीफ मौसम, 2023 की अलग-अलग योजनाओं में खरीब फसलों के बीज सब्सिडाइज्ड रेट पर वितरण की योजना कार्यान्वित की जा रही है.
ये भी पढ़ें- खेती में लगातार दो साल हुआ भारी घाटा तो शुरू किया मछली पालन, अब हर साल ₹8.40 लाख से ज्यादा कमा रहा किसान
ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इच्छुक किसान सब्सिडाज्ड रेट पर अलग-अलग खरीफ फसलों के बीज पाने के लिए DBT Portal (https://dbtagriculture.bihar.gov.in) / BRBN Portal (brbn.bihar.gov.in) के बीज अनुदान/ आवेदन लिंक पर दिनांक 15 अप्रैल, 2023 से 30 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. किसान सुविधानुसार वसुधा केंद्र/ कॉमन सर्विस सेंटर / साइबर कैफ / खुद के Android Mobile के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
किसान भाइयों एवं बहनों, कृपया ध्यान दें
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) April 13, 2023
खरीफ मौसम, 2023 में विभिन्न फसलों के बीज की अनुदानित दर पर उपलब्धता से संबंधित सूचना।@Agribih @KumarSarvjeet6 @saravanakr_n pic.twitter.com/l4vv0HEw8k
ऐसे होगी बीज की डिलीवर
किसानों को फसलवार बीज आवेदन पंचायत के संबंधित एग्री कोऑर्डिनेटर को खुद चली जाएगी. एग्री कोऑर्डिनेटर द्वारा बीज प्राप्ति स्थान के संबंध में सूचना आपको दी जाएगी. किसान निर्दिष्ट बीज विक्रेता को बीज वितरण के समय आधार आधारित फिंगर प्रिंट या Iris Identification द्वारा Aadhaar Authentication कराकर और रजिस्टर्ड मोबाइनल पर OTP बताकर सब्सिडी की रकम घटाकर बाकी राशि का भुगतान कर बीज प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर! सिंचाई की इस तकनीक पर 90% मिल रही सब्सिडी, जल्दी करें अप्लाई
बता दें कि किसान अपने निकटतम एग्री कोऑर्डिनेटर / प्रखंड कृषि पदाधिकारी / जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर कृषि की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! किसानों से 100 रुपये लीटर की दर से दूध खरीदेगी सरकार, शुरू करेगी हिम गंगा योजना, जानिए पूरी डीटेल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:37 PM IST