किसानों की बल्ले-बल्ले! इस राज्य में आज से MSP पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी शुरू, जानिए पूरी डीटेल
Rabi Crops: राज्य में आज से सरकारी स्तर पर रबी फसलों की खरीदी का सिलसिला शुरू हो गया है. खरीदारी का यह सिलसिला 31 मई तक चलेगा. प्रोक्योरमेंट सेंटर ग्राम पंचायतों को ध्यान में रखकर 25 किलो मीटर के दायरे में बनाए गए हैं.
मप्र में रबी फसलों के खरीदी केंद्र 25 किमी के दायरे में. (Image- Canva)
मप्र में रबी फसलों के खरीदी केंद्र 25 किमी के दायरे में. (Image- Canva)
Rabi Crops: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर है. राज्य में आज से सरकारी स्तर पर रबी फसलों (Rabi Crops) की खरीदी का सिलसिला शुरू हो गया है. खरीदारी का यह सिलसिला 31 मई तक चलेगा. इस खरीदी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रोक्योरमेंट सेंटर ग्राम पंचायतों को ध्यान में रखकर 25 किलो मीटर के दायरे में बनाए गए हैं.
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि रबी वर्ष 2022-23 (मार्केटिंग ईयर 2023-24) की उपज चना, मसूर, राई और सरसों का समर्थन मूल्य पर 25 मार्च से 31 मई तक खरीदारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा ऐलान, 6 महीने में हट जाएंगे टोल प्लाजा, गाड़ियों के बदल जाएंगे नंबर प्लेट, ऐसे होगी Toll Tax की वसूली
हफ्ते में 5 दिन होगी खरीदी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
चने की खरीदी पूरे प्रदेश में होगी, मसूर का 37 जिलों और राई और सरसों की खरीदी 40 जिलों में केन्द्र शासन द्वारा निर्धारित (FAQ) मापदंड संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए राज्य प्रोक्योरमेंट एजेंसी द्वारा किया जाएगा. प्रोक्योरमेंट का काम हफ्ते में 5 वर्किंग डे (सोमवार से शुक्रवार) में होगा.
बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से सोमवार से शुक्रवार तक तौल नहीं होने की दशा में शनिवार को समर्थन मूल्य पर प्रोक्योरमेंट किया जाएगा. ऑफलाइन मोड में प्रोक्योरमेंट बिलकुल भी नहीं होगा. गेहूं के समान चना, मसूर और सरसों में भी इस वर्ष स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था रहेगी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: गर्मी में ये कूल बिजनेस कराएगा मोटी कमाई, अपनी जेब से लगाएं सिर्फ ₹52 हजार, बाकी पैसे देगी सरकार
खरीदी केंद्र 25 किमी के दायरे में
प्रोक्योरमेंट सेंटर 25 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्राम पंचायतों के केंद्र को दृष्टिगत रखते हुए बनाये गये हैं. प्रोक्योरमेंट सेंटर को पंचायत से टैग करने और एक केन्द्र पर किसानों की संख्या 200 से 1000 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं. जिले की प्रत्येक तहसील में कम से कम एक प्रोक्योरमेंट सेंटर बनाया जा रहा है.
जिला उपार्जन समिति, प्रोक्योरमेंट सेंटर की कृषक संख्या के साथ उपार्जित की जाने वाली अनुमानित मात्रा में 50% तक कमी अथवा बढ़ोतरी कर सकेगी. ग्राम क्षेत्र की पूर्ण किसानों संख्या को दृष्टिगत रखते हुए सामान्यत: प्रोक्योरमेंट केन्द्र पर 3 हजार से 5 हजार मीट्रिक टन मात्रा का खरीदी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- RBI ने FY24 का जारी किया शेड्यूल, अगले वित्त वर्ष MPC की 6 बैठकें होंगी, 3 अप्रैल को होगी पहली बैठक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(Input- IANS)
05:01 PM IST