Subsidy News: कम लागत में लाखों का मुनाफा, इस फूल की खेती कर बन जाएंगे अमीर, सरकार भी देगी 70% सब्सिडी
Marigold Flower Cultivation: गेंदे की फूल खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार गेंदे की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी ऑफर कर रही है. किसानों के लिए पारंपरिक फसलों के मुकाबले बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.
गेंदे की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी मिलेगी. (Image- Freepik)
गेंदे की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी मिलेगी. (Image- Freepik)
Marigold Flower Cultivation: बीते कुछ वर्षों में फूलों की खेती का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है. पारंपरिक खेती को छोड़ किसान बागवानी में हाथ आजमा रहे हैं. फूलों की खेती किसनों को कम समय में मोटा मुनाफा देती है. फूलों में गेंदे के फूल (Marigold Flower Farming) की खेती का काफी फायदेमंद है. शादी-ब्याह, पर्व-त्योहार और पूजा-पाठ गेंदे के फूल के बिना पूरा नहीं होता. गेंदे के फूल की मांग को देखते हुए इसकी खेती काफी लाभदायक है.
गेंदे की फूल खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार गेंदे की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी ऑफर कर रही है. किसानों के लिए पारंपरिक फसलों के मुकाबले बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में मालामाल बना देगी आलू की ये 4 किस्में, कम पानी में बंपर पैदावार
कितनी मिलेगी सब्सिडी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिहार सरकार, कृषि विभाग के ट्वीट के मुताबिक, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत गेंदे के फूल की खेती करने पर किसानों को 70% अनुदान मिलेगा. राज्य सरकार ने प्रति हेक्टेयर लागत 40,000 रुपये तय की है. इस पर 70% यानी 28,000 रुपये सब्सिडी मिलेगी. इसका मतलब एक हेक्टेयर में गेंदे के फूल की खेती करने की लागत सिर्फ 12,000 रुपये आएगी.
गेंदे की हाइब्रिड और देसी किस्में
गेंदे की हाइब्रिड और उन्नत किस्में गेंदा पूसा नारंगी, गेंदा पूसा बसंती, मेरीगोल्ड पूसा दीप, गेंदा पूसा उत्सव, गेंदा पूसा पर्व, मेरीगोल्ड अरका हनी, मेरीगोल्ड अरका परी, मेरीगोल्ड अरका अग्नि, मेरीगोल्ड अरका मधु, मेरीगोल्ड अरका बनगारा, मेरीगोल्ड अरका बनगारा-2 हैं.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: मशीन बैंक खोलकर कर सकते हैं तगड़ी कमाई, ₹10 लाख देगी सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
इसके अलावा, हाइब्रिड और देसी प्रचलित गेंदे की किस्मों में ऑरेंज सुपर लाल एफ-1, ड्राईड उप्सरा येलो 324, येलो हाइब्रिड मेरीगोल्ड एफ-1, उजाला मेरीगोल्ड, फ्रेंच गेंदा येलो क्राउन, गेंदा लेमन जैम, गेंदा रस्ती लैड, गेंदा लेमन रिंग, गेंदा रेड हेड, गेंदा बटर स्कॉच, गेंदा गोल्डी, गेंदा फायर क्रॉस, उन्नत किस्म व हाइब्रिड गेंदा इंका, वेनिला और गेंदा माया आदि हैं.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea:फूलों की नर्सरी तैयार करने की जान लीजिए नई तकनीक, होगा फायदा ही फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:40 PM IST