किसानों को बड़ी राहत! योगी सरकार ने पहली बार अन्नदाताओं को इस काम के लिए दिए ₹32.55 लाख, जाने डीटेल
बाढ़ प्रभावित लखीमपुर खीरी के 311 किसानों को सिल्ट हटाने के लिए 32 लाख से ज्यादा का मुजावआ भी दिया जा चुका है.
यूपी के बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसानों को बड़ी राहत मिली है. प्रदेश सरकार ने पहली बार बाढ़ की वजह से खेतों में जमी सिल्ट (Silt) को हटाने के लिए किसानों को सहायता धनराशि दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ की इस पहल का किसानों ने स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की. बाढ़ प्रभावित लखीमपुर खीरी के 311 किसानों को सिल्ट हटाने के लिए 32 लाख से ज्यादा का मुजावआ भी दिया जा चुका है.
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि उत्तर प्रदेश आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है. यही वजह है कि योगी सरकार (Yogi Government) ने पिछले 7.5 वर्षों में कई प्राकृतिक घटनाओं को आपदा में शामिल किया है. इसी के तहत उत्तर प्रदेश में पहली बार बाढ़ से खेतों में जमी सिल्ट (Silt) को हटाने के लिए किसानों (Farmers) को मुआवजा दिया गया.
इन किसानोंको दिया जाता है मुआवजा
आपदा गाइडलाइन के अनुसार बाढ़ से जिन किसानों के खेतों में रेत या गाद निक्षेप की मोटाई तीन सेंटीमीटर से अधिक होती है, उन्हें मुआवजा दिया जाता है. उक्त किसानों को 18,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तथा न्यूनतम 2,200 रुपये प्रति किसान की दर से मुआजवा दिया जाता है.
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
ये भी पढ़ें- किसानों को राहत! यहां फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ी, जानें अब कब तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार इस वित्तीय वर्ष में लखीमपुर खीरी के किसानों को खेतों से सिल्ट (Silt) हटाने के लिए मुआवजा दिया गया है. लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने पहली बार किसानों को सिल्ट हटाने का मुआवजा देने की पहल कर प्रदेश के अन्य जिलाधिकारियों के लिए मिसाल पेश की है.
311 किसानों को खेतों से सिल्ट हटाने के लिए मिला मुआवजा
लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिले के 311 किसानों को खेतों से सिल्ट हटाने के लिए 32,55,872 रुपए की धनराशि वितरित की गई है. इसमें, लखीमपुर तहसील के 105 किसानों को 36.78 हेक्टेयर क्षेत्रफल से सिल्ट हटाने के लिए 6,75,941 रुपए की धनराशि वितरित की गई. इसी तरह, निघासन तहसील के 42 किसानों को 25.82 हेक्टेयर क्षेत्रफल से सिल्ट हटाने के लिए 4,72,407 रुपए तथा धौरहरा तहसील के 39 किसानों को 34.12 हेक्टेयर क्षेत्रफल से सिल्ट हटाने के लिए 6,11,060 रुपए जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan में मोबाइल नंबर अपडेट करने का है ये आसान तरीका, बिना आधार नंबर के होगा काम
उन्होंने बताया कि गोला तहसील के 81 किसानों को 49.38 हेक्टेयर क्षेत्रफल से सिल्ट हटाने के लिए 9,06,691 रुपए तथा पलिया तहसील के 44 किसानों को 32.76 हेक्टेयर क्षेत्रफल से सिल्ट हटाने के लिए 5,89,773 रुपए सहायता धनराशि के रूप में दिए गए.
05:04 PM IST