किसानों के लिए जरूरी खबर! बिहार में खाद के नए दाम जारी, जानिए किस रेट पर मिलेगा Urea और DAP
बिहार सरकार (Bihar Government) कृषि विभाग ने यूरिया, डीएपी और एमओपी का रेट तय किया है. इसके साथ ही, राज्य सरकार ने शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ताकि किसान अपनी किसी भी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकें.
(Image- Pexels)
(Image- Pexels)
Farmers News: अभी खरीफ फसलों का समय चल रहा है. ऐसे में ज्यादा पैदावार के लिए जरूरी है कि किसान फसलों में जरूरत के अनुसार यूरिया (Urea) और डीएपी (DAP) का छिड़काव करें. किसानों को सही कीमत पर खाद मिल सके. इसके लिए बिहार सरकार (Bihar Government) कृषि विभाग ने यूरिया, डीएपी और एमओपी का रेट तय किया है. इसके साथ ही, राज्य सरकार ने शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ताकि किसान अपनी किसी भी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकें.
Urea, DAP के रेट्स
बिहार कृषि विभाग के मुताबिक, यूरिया (नीम लेपित) 45 किलो की एक बोरी का फिक्स रेट 266.50 रुपये है. वहीं डी.ए.पी (50 किलो) की एक बोरी का फिक्स रेट 1,350 रुपये है. जबकि एम.ओ.पी (50 किलो) की एक बोरी की कीमत 1,700 रुपये फिक्स है. प्रदेश के सभी सरकारी, निजी कृषि केंद्रों और दुकानों पर यूरिया, डीएपी भारी उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 15वीं किस्त के लिए CSC पर करें आवेदन, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किसान यहां करें शिकायत
बिहार सरकार कृषि विभाग द्वारा उर्वरक संबंधित समस्या एवं शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. किसान उर्वरक संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत के लिए कृषि विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर – 0612-2233555 पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं.
किसान ई-मेल fertilizer.bihar@gmail.com पर भी अपनी समस्या या शिकायत भेज सकते हैं. किसान उर्वरक खरीदने के बाद बिक्री रसीद जरूर प्राप्त करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:23 PM IST