सरकार का बड़ा ऐलान! प्राकृतिक खेती करें किसान, खाते में 3 साल तक पैसे भेजेगी सरकार
Natural Farming:केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से आह्वन करते हुए कहा कि वे अपने खेत के एक हिस्से पर प्राकृतिक खेती करें और शुरुआती 3 वर्षों के लिए सरकार उन्हें सब्सिडी देगी.
Natural Farming Subsidy: किसानों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार प्राकृतिक खेती (Natural Farming) करने वाले किसानों को सब्सिडी (Subsidy) देगी. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से आह्वन करते हुए कहा कि वे अपने खेत के एक हिस्से पर प्राकृतिक खेती करें और शुरुआती 3 वर्षों के लिए सरकार उन्हें सब्सिडी देगी.
चौहान ने राजधानी लखनऊ में 'प्राकृतिक खेती के विज्ञान पर क्षेत्रीय परामर्श कार्यक्रम' को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के धरती मां को रसायनों से बचाने के सपने को पूरा करते हुए हम पूरी कोशिश करेंगे कि आने वाले समय में किसान रसायन मुक्त खेती की तरफ बढ़ें ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ्य रहे.
ये भी पढ़ें- किसान को सरकार दे रही ₹12.5 लाख की खास सहायता, उपज नहीं होगी खराब, मिलेगा अच्छा मुनाफा
3 साल के लिए सब्सिडी देगी सरकार
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
उन्होंने अपील करते हुए कहा, किसान अपने खेत के एक हिस्से पर प्राकृतिक खेती करें. शुरुआती तीन सालों में जब किसान प्राकृतिक खेती करेंगे तो पैदावार कम होगी और ऐसी स्थिति में सरकार किसानों को सब्सिडी देगी. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से उगाए हुए अनाजों, फलों और सब्जियों की बिक्री से किसानों को डेढ़ गुना ज्यादा दाम मिल जायेंगे.
किसानों को किया जाएगा जागरूक
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में अध्ययन के लिए देश के कृषि विश्वविद्यालयों में प्रयोगशालाएं स्थापित किया जाएंगी. कृषि मंत्री ने कहा कि देश के 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती (Natural Farming) के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि वे देश के हर कोने में जाकर इसका प्रचार कर सकें.
ये भी पढ़ें- सरकार ने करोड़ों किसानों को किया सावधान! सोलर पंप लगवाने के नाम पर हो रही ठगी, खाता हो सकता है खाली
प्राकृतिक खेती के फायदे
प्राकृतिक खेती और जैविक खेती दो अलग-अलग चीजें हैं और इस अंतर को समझना जरूरी है. इसमें पानी की कम जरूरत होती है और यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. यह अच्छी बात है कि अब सरकार प्राकृतिक खेती के महत्व को समझ गई है.
05:55 PM IST