कभी नक्सलियों के खौफ के नाम से जाना जाता था झारखंड का ये जिला, नई खेती ने किसानों की बदली तकदीर, कमाई हुई डबल
Intercropping: लातेहार प्रखंड में सरकार की मदद से जालिम खुर्द में 5 एकड़ में आधुनिक खेती के जरिए इंटरक्रॉपिंग के माध्यम से खेती की जा रही है.
Intercropping: झारखंड का लातेहार जिला नक्सलियों के खौफ के नाम से जाना जाता था. लेकिन, अब यहां की तस्वीर और तकदीर दोनों ही बदल रही है. यहां के लोग अब परंपरागत खेती छोड़ आधुनिक खेती की ओर ध्यान दे रहे हैं और अपनी आय को दोगुनी करने में लगे हैं. इसी कड़ी में लातेहार प्रखंड में सरकार की मदद से जालिम खुर्द में 5 एकड़ में आधुनिक खेती के जरिए इंटरक्रॉपिंग के माध्यम से खेती की जा रही है. जिसमें ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit), मक्का (Maize), बीट (beet), बैगन (Brinjal), मछली पालन (Fish Farming), मुर्गी पालन (Poultry Farming), गाय पालन (Dairy), बकरी पालन (Goat Farming) का काम किया जा रहा है.
किसानों ने बताया कि वाटर शेड के तहत ये सारी योजनाएं मिली हैं. हम लोग बहु-वर्षीय फसल कर रहे हैं, जिसमें ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, भिंडी, मूंग, मक्का, ओल, अदरक, मिर्च की खेती की है. हम लोगों की आय में बढ़ोतरी हुई है. सरकारी एजेंसी की ओर से भूमि संरक्षण द्वारा एक टेक्निकल एक्सपर्ट भी दिया गया है. टेक्निकल एक्सपर्ट की देखरेख में यह सारा खेती का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Pulses Prices: अगले महीने से घट सकता है किचन का बजट, अरहर, चना और उड़द दालों की कीमतों में आ सकती है नरमी
मिश्रित खेती से बढ़ रही आय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कृषि विभाग और भूमि संरक्षण विभाग द्वारा इन्हें सारा सामान उपलब्ध कराया गया है. अभी के समय में मिश्रित खेती (Intercropping) ये लोग कर रहे हैं और अपनी आय में बढ़ोतरी कर रहे हैं.
लातेहार भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने कहा कि यहां आधुनिक खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इंटरक्रॉपिंग के माध्यम से यहां ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) लगाया गया है जो दो साल में फल देने लगेगा. ड्रैगन फ्रूट के बीच में मक्के की खेती की जा रही है, इसका मकसद है कि जो जगह बच गई है, उसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जा सके ताकि किसानों को ज्यादा लाभ मिले.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: फसलों की सिंचाई के लिए राजस्थान सरकार की बड़ी पहल, सब्सिडी पाने के लिए 20 जून तक करें आवेदन
02:29 PM IST