विदेशों में खाद्य तेलों के दाम टूटने से खाने के तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता
Edible Oil Price: सरसों दादरी तेल 600 रुपये घटकर 9,980 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. सरसों पक्की घानी तेल का भाव 80-80 रुपये की भारी गिरावट के साथ क्रमश: 1,595-1,665 रुपये और 1,595-1,715 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुआ.
तेल, तिलहन कीमतों में बीते सप्ताह रहा भारी गिरावट का रुख. (Image- Canva)
तेल, तिलहन कीमतों में बीते सप्ताह रहा भारी गिरावट का रुख. (Image- Canva)
Edible Oil: विदेशों में खाद्य तेलों के दाम टूटने के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले हफ्ते के मुकाबले भारी गिरावट देखने को मिली. सस्ते में बिक्री से बचने के लिए किसानों (Farmers) द्वारा मंडी में कम माल लाने के कारण सोयाबीन दाना और लूज के साथ-साथ मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पहले के स्तर पर बना रहा.
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि पिछले साल मार्च में समाप्त हुए 5 माह के दौरान 57,95,728 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था जबकि इस साल मार्च में समाप्त हुए पांच माह में यह आयात 22% बढ़कर 70,60,193 टन हो गया. इसके अलावा खाद्य तेलों की 24 लाख टन की खेप अभी आनी है. इस तरह भारी आयात और ‘पाइपलाइन’ में स्टॉक होने से सरसों जैसे स्थानीय तिलहन का बाजार में खपना मुश्किल हो गया है. मौजूदा स्थिति के बीच स्थानीय तेल उद्योग के साथ किसानों में घबराहट की स्थिति है जो खाद्य तेल कीमतों में गिरावट आने का मुख्य कारण है.
ये भी पढ़ें- आयात-निर्यात करने वालों के लिए बड़ी खबर! सरकार जल्द शुरू करेगी नया सिस्टम, कस्टम ड्यूटी कैलकुलेशन मिलेगी मदद
पामोलीन पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की मांग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सूत्रों के मुताबिक, पिछले हफ्ते के अंत में तेल मिल निकाय ‘साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन’ (SEA) के कार्यकारी अध्यक्ष बी वी मेहता ने सरकार से अपील की है कि देश की प्रोसेसिंग मिलों को चलाने के लिए पाम और पामोलीन के बीच आयात शुल्क अंतर को मौजूदा 7.5% से बढ़ाकर 15% कर दिया जाए. यह एक तरह से पामोलीन पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की मांग है.
तेल उद्योग के सूत्रों ने कहा कि पाामोलीन का आयात शुल्क बढ़ा, तो लोग पामोलीन की जगह सीपीओ का आयात शुरू कर देंगे और तब केवल प्रोसेसिंग मिल्स ही आयात कर पायेंगी. यानी पामोलीन तेल- सूरजमुखी और सोयाबीन तेल से महंगा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! किसानों से 100 रुपये लीटर की दर से दूध खरीदेगी सरकार, शुरू करेगी हिम गंगा योजना, जानिए पूरी डीटेल
देशी तेल मिलों के लिए खतरा है सस्ते आयातित तेल
सूत्रों ने कहा कि जब नरम तेल इतनी अधिक मात्रा में आयात हो चुका है तो सिर्फ पाम पामोलीन के बीच शुल्क अंतर बढ़ाने से कौन सा बड़ा फर्क होने वाला है. देशी तेल-तिलहन तो तब भी खपेंगे नहीं. विशेषज्ञों की नरम तेलों के अंधाधुंध आयात के बारे में चुप्पी खटकने वाली है जो सस्ते आयातित तेल, देशी तेल मिलों के लिए खतरा बने हुए हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने संभवत: खाद्य तेलों के ड्यूटी फ्री आयात की छूट इसलिए नहीं दी थी कि देशी सरसों की बंपर फसल और सूरजमुखी फसल बाजार में न खपे. देशी तेल-तिलहन उद्योग चलाने के लिए पहले नरम तेलों के अंधाध्रुंध आयात को नियंत्रित करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर! सिंचाई की इस तकनीक पर 90% मिल रही सब्सिडी, जल्दी करें अप्लाई
सरसों तेल के भाव में भारी गिरावट
सूत्रों के अनुसार, पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 250 रुपये की भारी गिरावट के साथ 5,105-5,200 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. समीक्षाधीन सप्ताहांत में सरसों दादरी तेल 600 रुपये घटकर 9,980 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. सरसों पक्की घानी तेल का भाव 80-80 रुपये की भारी गिरावट के साथ क्रमश: 1,595-1,665 रुपये और 1,595-1,715 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुआ.
सूत्रों ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज का भाव क्रमश: 5,365-5,415 रुपये और 5,115-5,215 रुपये प्रति क्विंटल पर अपरिवर्तित बने रहे. विदेशों में दाम टूटने के कारण समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के भाव क्रमश: 440 रुपये, 450 रुपये और 450 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 10,780 रुपये, 10,600 रुपये और 8,950 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए.
ये भी पढ़ें- Vodafone Idea ने चाइनीज कंपनी ZTE को दिया ₹200 करोड़ का ऑर्डर, ब्रॉडबैंड नेटवर्क इक्विपमेंट कराएगी मुहैया
समीक्षाधीन सप्ताह में आयातित खाद्य तेलों की घटबढ़ से मूंगफली तेल-तिलहन अछूता रहा जिससे मूंगफली तिलहन, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव क्रमश: 6,790-6,850 रुपये, 16,660 रुपये और 2,535-2,800 रुपये प्रति टिन पर अपरिवर्तित बंद हुए.
सूत्रों ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कच्चे पाम तेल (CPO) का भाव 300 रुपये घटकर 8,500 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि पामोलीन दिल्ली का भाव 200 रुपये घटकर 10,050 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. पामोलीन कांडला का भाव भी 250 रुपये के गिरावट के साथ 9,150 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. गिरावट के आम रुख के अनुरूप बिनौला तेल भी समीक्षाधीन सप्ताह में 320 रुपये की हानि दर्शाता 9,380 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ.
04:59 PM IST