गजब का ऑफर! अब क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदें फलों के राजा अल्फांसो आम, 3 से 12 महीनों में करें भुगतान
Alphonso Mangoes on EMI: अल्फांसो को EMI पर खरीदने के लिए कम-से-कम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी जरूरी है. ग्राहक के पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए और फिर खरीद मूल्य को 3, 6 या 12 महीनों की किस्तों में बदल दिया जाता है.
800 से 1300 रुपये दर्जन के भाव पर बिकता है अल्फांसो आम. (Image- Reuters)
800 से 1300 रुपये दर्जन के भाव पर बिकता है अल्फांसो आम. (Image- Reuters)
Alphonso Mangoes on EMI: अपने खास स्वाद के लिए दुनिया भर में मशहूर अल्फांसो आम (Alphonso Mango) के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए पुणे के एक कारोबारी ने फलों के राजा को खरीदने के लिए ग्राहकों को आसान मासिक किस्तों (EMI) की अनूठी सुविधा पेश की है. महाराष्ट्र के देवगढ़ (Devgad) और रत्नागिरि (Ratnagiri) में पैदा होने वाले अल्फांसो को हापुस आम (Hapus Mangoes) के नाम से भी जाना जाता है. आम की तमाम किस्मों में अल्फांसो को सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन अपने बेहतरीन स्वाद और कम उत्पादन की वजह से इसके दाम अक्सर आम लोगों की पहुंच से बाहर ही रहते हैं.
800 से 1300 रुपये दर्जन बिकता है अल्फांसो आम
इस साल भी अल्फांसो आम (Alphonso Mangoes) खुदरा बाजार में 800 रुपये से 1,300 रुपये प्रति दर्जन के भाव पर बिक रहा है. ऐसी स्थिति में आम लोगों तक इस खास आम का स्वाद पहुंचाने के लिए गौरव सनस नाम के कारोबारी (Gaurav Sanas of Gurukripa Traders) एक अनूठी पेशकश लेकर आए हैं. वह अल्फांसो को अब किसी महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान की तरह आसान मासिक किस्त यानी ईएमआई पर भी बेचने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! इस प्राइवेट कंपनी ने घटाए CNG, PNG के दाम, इन शहरों में सस्ता हुआ खाना पकाना और गाड़ी चलाना
EMI पर खरीदें फलों के राजा अल्फांसो
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सनस ने कहा, बिक्री शुरू होते ही अल्फांसो (Alphonso) के दाम बहुत ऊपर जा चुके हैं. ऐसी स्थिति में अगर अल्फांसो को भी ईएमआई (EMI) पर दिया जाए तो हर कोई इसका स्वाद ले सकता है. फल कारोबार से जुड़ी फर्म गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स के सनस का दावा है कि पूरे देश में ईएमआई पर आम बेचने वाला पहला प्रतिष्ठान उनका है
3,6 और 12 महीनों की किस्तों में खरीदें आम
उन्होंने कहा, हमने सोचा कि अगर फ्रिज, एसी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ईएमआई पर खरीदा जा सकता है तो फिर आम को क्यों नहीं? इस तरह हर कोई इस आम को खरीद सकता है. कोई भी व्यक्ति EMI पर मोबाइल फोन खरीदने की ही तरह उनकी दुकान से अल्फांसो को किस्त पर खरीद सकता है. इसके लिए ग्राहक के पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए और फिर खरीद मूल्य को 3, 6 या 12 महीनों की किस्तों में बदल दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- किसान भाइयों के लिए एहतियाती सलाह! एक गलती से खेत में लगी फसल हो जाएगी बर्बाद, नुकसान से बचने के लिए करें ये उपाय
मिनिमम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी जरूरी
हालांकि सनस की दुकान पर अल्फांसो को EMI पर खरीदने के लिए कम-से-कम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी जरूरी है. उन्होंने दावा किया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए अब तक चार लोग आगे भी आ चुके हैं. इस तरह ईएमआई पर अल्फांसो की बिक्री का सफर शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ें- 14 साल नौकरी करने के बाद शुरू किया मछली पालन, अब सालाना कर रहा ₹2.5 करोड़ का कारोबार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:46 PM IST