ड्रैगन फ्रूट की खेती में सिंचाई के लिए अपनाएं ये खास तकनीक बढ़ाएं पैदावार, सरकार देगी 80 फीसदी अनुदान
Dragon Fruit Farming: अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं तो इस खास तकनीक की मदद से अपनी फसल की पैदावार को बढ़ा सकते हैं. इसके लिए सरकार 80 फीसदी तक अनुदान देती है.
ड्रैगन फ्रूट की खेती में सिंचाई के लिए अपनाएं ये खास तकनीक बढ़ाएं पैदावार, सरकार देगी 80 फीसदी अनुदान
ड्रैगन फ्रूट की खेती में सिंचाई के लिए अपनाएं ये खास तकनीक बढ़ाएं पैदावार, सरकार देगी 80 फीसदी अनुदान
Dragon Fruit Farming: हमारे देश में 70% भारतीय लोग किसान हैं. किसानों की मदद के लिए राज्य और केन्द्र सरकार की तरफ से कई योजना भी चलाई जा रही है. इसके साथ ही देश के किसानों को कई तरह की सब्सिडी भी दी जाती है. अगर आप ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की खेती करते हैं तो अपने खेत में एक खास तकनीक को अपनाकर अपनी फसल की पैदावार को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं खेती से जुड़ी डीटेल.
ड्रैगन फ्रूट की खेती में सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर पद्धति का उपयोग कर बढ़ाये पैदावार |@VijayKrSinhaBih@SAgarwal_IAS@dralokghosh@abhitwittt@Agribih@AgriGoI#DragonFruit #agriculture #Horticulture #Bihar pic.twitter.com/Qd12FLQEzc
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) March 4, 2024
ये खास तकनीक से बढ़ाएं पैदावार
अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं या करना चाहते हैं तो ड्रैगन फ्रूट की खेती में सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर तकनीक का उपयोग जरूर करें. इससे आपके खेतों में फसल की पैदावार बढ़ेगा. इसके लिए सरकार की तरफ से आपको 80 फीसदी तक का अनुदान मिलेगा.
कितनी मिलती है ड्रैगन फ्रूट की खेती में सब्सिडी
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय ने किसानों की मदद के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना की शुरुआत की है. इसके जरिए जो भी किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहते हैं उसे सरकार की तरफ से प्रति इकाई लागत (1.25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर) का 40% अनुदान मिलेगा. इस हिसाब से किसानों को सब्सिडी के तौर 40 फीसदी यानी 50,000 रुपये मिलेंगे.
इम्युनिटी पावर बढ़ाता है Dragon Fruit
ड्रैगन फ्रूट में काफी मात्रा में विटामिन सी होता है. जिससे आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. ड्रैगन फ्रूट में डाइटरी फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो हमारे पाचन को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं. ड्रैगन फ्रूट को आयरन से भरपूर माना जाता है. इसमें कोलेस्ट्रॉल को कम करने की क्षमता भी है.
यहां करें आवेदन
अगर आप बिहार के किसान हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो बिहार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अपने प्रखंड के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अथवा अपने जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क करें.
05:16 PM IST