Sugar Export: टैरिफ रेट कोटा के तहत अमेरिका को 2360MT अतिरिक्त चीनी निर्यात को मंजूरी
DGFT ने टैरिफ रेट कोटा के तहत अमेरिका को 2360 मिट्रिक टन एडिशनल शुगर एक्सपोर्ट की मंजूरी दी है. अमेरिका को अब कुल 10966 मिट्रिन टन चीनी TRQ के तहत जारी किया जाएगा.
डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरन ट्रेड यानी DGFT ने टैरिफ रेट कोटा के तहत अमेरिका को 2360 मिट्रिक टन एडिशनल शुगर एक्सपोर्ट को मंजूरी दी है. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह इजाजत 30 सितंबर तक एक्सपोर्ट को लेकर है. TRQ यानी टैरिफ रेट कोटा के तहत पहले अमेरिका को कुल 8606 मिट्रिक टन चीनी निर्यात होना था. अब इसे बढ़ॉकर 10966 मिट्रिक टन कर दिया गया है.
कीमत पर कंट्रोल के लिए चीनी का अतिरिक्त कोटा जारी किया गया
सरकार ने गर्मी के मौसम में चीनी मांग बढ़ने की संभावना को देखते हुए बड़ा फैसला लिया हैं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs) ने गर्मी के दौरान घरेलू खपत के लिए चीनी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और घरेलू कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए अप्रैल के लिए 2 लाख टन अतिरिक्त चीनी का कोटा जारी करने की घोषणा की. अप्रैल के लिए अब कुल 24 लाख टन चीनी का कोटा है.
चीनी उत्पादन 6 फीसदी घटा
देश में चीनी उत्पादन करंट मार्केटिंग ईयर में 15 अप्रैल तक 6% घटकर 3 करोड़ 11 लाख टन रहा. इस गिरावट का मुख्य कारण महाराष्ट्र में उत्पादन घटना है. उद्योग संगठन इस्मा (ISMA) के मुताबिक, मार्केटिंग ईयर 2021-22 की समान अवधि में चीनी उत्पादन 3 करोड़ 28.7 लाख टन हुआ था. शुगर मार्केटिंग ईयर अक्टूबर से सितंबर तक चलता है.
उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन बढ़ा
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
ISMA के आंकड़ों के अनुसार, देश में चीनी के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन करंट मार्केटिंग ईयर में 1 अक्टूबर, 2022 से 15 अप्रैल, 2023 तक बढ़कर 96.6 लाख टन हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 94.4 लाख टन रहा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:57 PM IST