एथेनॉल के लिए बढ़ रही है मक्के की मांग, उत्पादन बढ़ाने की मुहिम में जुटा IIMR, किसानों को बांटे उन्नत किस्मों के बीज
Ethanol Production: देश के 15 राज्यों के 78 जिलों में मक्का उत्पादन बढ़ाने की मुहिम शुरू हुई है. किसानों को बांटे उन्नत किस्मों के बीज जा रहे हैं और उन्नत मक्का उत्पादन की ट्रेनिंग दी जा रही है.
Ethanol Production: मक्का तीसरा सबसे अधिक उगाया जाने वाला अनाज है. अब बदलते समय में इसका महत्व और बढ़ गया है, क्योंकि यह न सिर्फ इंसानों के खाने के काम आता है और पोल्ट्री इंडस्ट्री की जान है बल्कि अब यह एनर्जी क्रॉप के तौर पर भी बहुत तेजी से उभर रहा है. क्योंकि इसका उपयोग एथेनॉल (Ethanol) बनाने में किया जा रहा है. जिसे पेट्रोल (Petrol) के साथ मिलाया जा रहा है, ताकि देश में पेट्रोलियम का आयात कम और अन्नदाताओं को फायदा हो. किसान अन्नदाता के साथ ही ऊर्जादाता भी बने. लेकिन समस्या यह है कि इसका अभी उतना उत्पादन नहीं है जितना कि फूड और फीड और फ्यूल के लिए जरूरत है. ऐसे में पर्याप्त उत्पादन की जरूरत है.
इसके लिए केंद्र सरकार ने 'इथेनॉल उद्योगों के जलग्रहण क्षेत्र में मक्का उत्पादन में वृद्धि' नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया है. जिसकी जिम्मेदारी आईसीएआर के अधीन आने वाले भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (IIMR) को दी गई है. इसके तहत मक्का उत्पादन बढ़ाया जाएगा. इस मुहिम में एफपीओ, किसान, डिस्टिलरी और बीज उद्योग को साथ लेकर काम किया जाएगा. इसके तहत इस समय किसानों को ज्यादा पैदावार देने वाली किस्मों के बीजों का वितरण किया जा रहा है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में डीएचएम-117 और डीएचएम-121 किस्म के 3000 किलो बीज अब तक बांट दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Success Story: बाढ़ में फसल हो जाती थी बर्बाद, फिर किसान ने इस तरकीब से कमा लिया ₹1 लाख का मुनाफा
15 राज्यों में बनाए गए 15 कलस्टर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस प्रोजक्ट को लीड कर रहे आईआईएमआर के वरिष्ठ मक्का वैज्ञानिक डॉ. एसएल जाट ने इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत पूरे भारत में 15 राज्यों में 15 कलस्टर बनाए गए हैं. इसके तहत 78 जिलों को शामिल किया गया है, जहां मक्का का उत्पादन बढ़ाने का अभियान चलेगा. इन 15 राज्यों में आंध्र प्रदेश, असम, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, उत्तराखंड, कर्नाटक और हरियाणा शामिल हैं.
1500 एकड़ में होगी मक्के की बुवाई
इसके तहत 1500 एकड़ में मक्के की बुवाई की जानी है. जिसमें से खरीफ 2024 सीजन में 1140 एकड़ का लक्ष्य रखा गया है. सभी संबंधित जिलों में इसके लिए उन्नत बीज बांटे जा रहे हैं. अभी तक बायोसीड, DHM-117, DHM 121, DMRH 1308, पायनियर 3401, पायनियर 3396, डीकेसी 9144, डीकेसी 9133 और डीकेसी 9178 के साथ-साथ कोर्टेवा, बायोसीड, बेयर जैसी कंपनियों के बीजों को भी शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- सिंचाई की टेंशन खत्म! फ्री में बनवाएं तालाब और कुआं, सरकार दे रही पैसे, नोट कर लें अंतिम तारीख
एथेनॉल के लिए मक्के का उपयोग करना बेहतर
भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ हनुमान सहाय जाट ने कहा कि सरकार एथेनॉल का अधिक उत्पादन करना चाहती है. इसके लिए मक्का के अधिक उत्पादन की जरूरत है. केंद्र सरकार ने 2025-26 तक पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य रखा है. एथेनॉल का उत्पादन गन्ना, मक्का और कटे चावल से प्रमुख तौर पर होता है. लेकिन गन्ने और धान की फसल में ज्यादा पानी की खपत होती है, जबकि मक्का में बहुत कम पानी लगता है. इसलिए एथेनॉल के लिए मक्के का उपयोग करना प्रकृति के लिए भी अच्छा रहेगा. इसके लिए IIMR 15 राज्यों के 78 जिलों के 15 जलग्रहण क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रबंधन प्रथाओं और उन्नत किस्मों का प्रसार कर रहा है, ताकि मक्का का उत्पादन बढ़े.
पोल्ट्री फीड के लिए मक्के की मांग बढ़ी
कृषि मंत्रालय ने अगले पांच वर्षों में मक्का उत्पादन में 10 मिलियन टन की बढ़ोतरी करने का लक्ष्य रखा है. वजह यह है कि पोल्ट्री फीड के लिए मक्के की मांग बढ़ ही रही है, साथ में एथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production) के लिए उत्पादन बढ़ना बहुत जरूरी है. कृषि मंत्रालय के अनुसार 2022-23 में खरीफ, रबी और ग्रीष्मकालीन तीनों मिलाकर 380.85 लाख मीट्रिक टन यानी लगभग 38 मिलियन टन मक्का का उत्पादन हुआ था. जिसे बढ़ाना समय की मांग है और इस मुहिम में आईआईएमआर जुट गया है.
ये भी पढ़ें- Success Story: 2.5 लाख रुपये लोन लेकर शुरू की बकरी पालन, ट्रेनिंग के बाद बढ़ी कमाई
07:29 PM IST