Shree Anna आधारित फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए दूसरी PLI Scheme लाएगी सरकार, जानिए कहां चक पहुंची बात
PLI Scheme: पिछले वित्त वर्ष में शुरू हुई पीएलआई योजना के पहले दौर में 800 करोड़ रुपये की सहायता दी गई.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
PLI Scheme: केंद्र सरकार श्रीअन्न (Shree Anna) आधारित खाद्य पदार्थों के प्रोसेसिंग के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिंव (PLI) योजना के दूसरे दौर की घोषणा करने वाली है. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में सचिव अनीता प्रवीण ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएलआई योजना (PLI Scheme) मंजूरी के चरण में है और इसमें 1,000 करोड़ रुपये का आउटले शामिल है.
प्रवीण ने आईसीसी के एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि पिछले वित्त वर्ष में शुरू हुई पीएलआई योजना के पहले दौर में 800 करोड़ रुपये की सहायता दी गई.
ये भी पढ़ें- Banana Export: गाजीपुर के केले का स्वाद चखेंगे दुबई के शेख, APEDA ने भेजी पहली खेप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, मंत्रालय को पहले चरण में 30 यूनिट्स से आवेदन मिले थे और योजना को पूरा सब्सक्राइब हुआ था. अब हम 1,000 करोड़ रुपये की राशि वाली पीएलआई योजना (PLI Scheme) का एक और दौर शुरू करने की योजना बना रहे हैं और यह मंजूरी के चरण में है.
प्रवीण ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स को सहायता देने के लिए सरकार से मंत्रालय को 10,900 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. इसमें से 800 करोड़ रुपये श्रीअन्न (Shree Anna) आधारित उत्पादों के लिए तय किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- शुगर-बीपी के मरीजों के लिए रामबाण है गेहूं की ये किस्में बदलेगी, खेती से होगी बंपर कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:35 PM IST