Business Idea: महज एग्री में इंटरमीडिएट के बाद सब्जी की नर्सरी से ₹15 लाख कमा रहे राशिद, जानिए कैसे
Business Idea: कुछ करने की ठान लिया जाए तो क्या नहीं हो सकता है. ये कर दिखाया है, सहारनपुर के राशिद अहमद ने. राशिद ने सब्जियों की नर्सरी के जरिए अपनी आय को सालाना लाखों रुपये तक पहुंचाया.
50 हजार रुपये के थोड़े से निवेश से सब्जियों की नर्सरी शुरू की. (File Photo)
50 हजार रुपये के थोड़े से निवेश से सब्जियों की नर्सरी शुरू की. (File Photo)
Business Idea: कुछ करने की ठान लिया जाए तो क्या नहीं हो सकता है. ये कर दिखाया है, सहारनपुर के राशिद अहमद ने. राशिद ने सब्जियों की नर्सरी के जरिए अपनी आय को सालाना लाखों रुपये तक पहुंचाया. अब वह दूसरों की प्रेरणा का जरिया भी बन गए है. राशिद अहमद, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के अब्दुलशपुर गांव के रहने वाले हैं. वो कृषि में इंटरमीडिएट और एक बहुत ही गतिशील कृषि उद्यमी हैं. 2010 से कृषि और ग्रामीण विकास केंद्र (CARD), मुजफ्फरनगर से जुड़े हुए हैं. राशिद ने नर्सरी शुरू करने से जुड़ी ट्रेनिंग ली.
ट्रेनिंग प्रोग्राम में हुए शामिल
शुरुआती दिनों में उन्होंने नोडल प्रशिक्षण संस्थान को कैटरिंग सर्विस प्रदान कीं. इस दौरान उन्हें केंद्र में चल रहे एग्री-क्लीनिक एंड एग्री-बिजनेस सेंटर (एसी एंड एबीसी) योजना के बारे में पता चला. यह जानकर कि इंटरमीडिएट कृषि उम्मीदवार प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं, वे बहुत खुश हुए और बिना देरी किए प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें- KCC: गाय-भैंस पालने वालों को अब मिलेगा क्रेडिट कार्ड, जानिए अप्लाई करने का तरीका
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवार को रियल ट्रेनिंग के लिए खेत पर ले जाया जाता है. तकनीकी और मैनेजरियल ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक स्थापित यूनिट में तीन दिन रहना अनिवार्य है. इस दौरान उन्होंने एक नर्सरी के साथ काम किया और सारी जानकारी ली. वो हैरान रह गए कि सब्जी के पौध की लागत 5 से 35 रुपये तक होती है.
50 हजार के निवेश से शुरू किया बिजनेस
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद राशिद नर्सरी के बिजनेस से जुड़ गए. उन्होंने 50 हजार रुपये के थोड़े से निवेश से सब्जियों की नर्सरी शुरू की. नर्सरी ने साल भर बिक्री पर टमाटर, बैंगन, मिर्च, हरी/लाल मिर्च, सभी गार्ड, ककड़ी, आदि जैसी सब्जियों की फसलों का सबसे बड़ा चयन पेश किया. राशिद ने कहा, पौधे व्यवस्थित रूप से उगाए जाते हैं और अच्छी तरह से स्थापित रूट सिस्टम के साथ वितरित किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! सरकार ने एक बार फिर से शुरू की ये योजना, सस्ती दर पर मिलेंगे बीज, जानिए सबकुछ
सालाना टर्नओवर ₹15 लाख के पार
राशिद ने सब्जियों की नर्सरी से अच्छी कमाई कर रहे हैं. उनके फर्म किसान जीवन नर्सरी का सालाना टर्नओवर 15 लाख रुपये है. उनके इस बिजनेस से 15 गावों के 150 किसान जुड़े हैं. उन्होंने 4 लोगों को रोजगार दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 14वीं किस्त के ₹2000 खाते में आएंगे या नहीं? जानिए यहां
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:52 PM IST