किसानों को हर महीने मिलेगी ट्रेनिंग, एक खेत से साल में तीन बार होगी कमाई, जानिए सरकार का प्लान
Farming Tips: अगर किसान इस विधि से खेती करते हैं तो वे पूरे साल एक ही खेत से अधिक कमाई कर सकते हैं.
Farming Tips: किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही हैं. किसानों को पारंपरिक फसलों के साथ बागवानी और नकदी फसलों की खेती करने को प्रोत्साहित करती है. किसानों (Farmers) की कमाई बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने बड़ी पहल की है. वो राज्य के किसानों को एक ही खेत में मछली पालन, मखाना और पानी फल सिंघाड़ा की खेती के लिए ट्रेनिंग देगी. इससे किसान एक साल में तीन बार कमाई कर सकेंगे.
बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, राज्य सरकार ने एक ही खेत में मखाना-मछली-पानी फल सिंघाड़ा को फसल चक्र के रूप में अपनाने के लिए किसानों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया है, ताकि किसानों को साल भर जल-जमाव वाले कृषि प्रक्षेप पर माखाना-मछली-पानी फल सिंघाड़ा से साल भर आमदनी मिल सके. अगर किसान इस विधि से खेती करते हैं तो वे पूरे साल एक ही खेत से अधिक कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सोलर पंप पाने के लिए यहां करें आवेदन, सरकार दे रही सब्सिडी
TRENDING NOW
कृषि विभाग के सचिव ने मखाना अनुसंधान केंद्र स्वर्ण वैदेही, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर द्वारा विकसित सबौर मखाना-1 और मखाना के पारंपरिक बीज से उत्पादन और तालाब में उत्पादित मखाना के लाभ का तुलनात्मक अध्ययन करने का निर्देश भी दिया. मखाना के उन्नत बीज की किस्म उपलब्ध कराने के लिए अनुसंधान केंद्र को गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन और बीज की नई किस्में विकसित करने की जरूरत है.
मखाना अनुसंधान केंद्र में पिछले कई वर्षों से सिंचाई की बेहतर सुविधा नहीं है जिसको लेकर मखाना केंद्र के प्रभारी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बोरिंग नहीं होने के कारण खेती में समस्या उत्पन्न हो रही है. 20 एकड़ में से मात्र 02-03 एकड़ में ही खेती हो पा रही है. वहीं कृषि विभाग के सचिव द्वारा राज्य सरकार की निधि से बोरिंग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- चेंपा कीट से बर्बाद हो सकती है सरसों की फसल, सरकार ने किसानों को बताए रोकथाम के उपाय
01:15 PM IST