डीजल सब्सिडी स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, बिहार सरकार किसानों को दे रही प्रति एकड़ 2250 रुपए
Bihar Diesel Subsidy Scheme: बिहार सरकार डीजल से चलने वाले पंपसेट के जरिए फसलों की सिंचाई करने वाले किसानों को 75 रुपए प्रति लीटर की दर से एक एकड़ के लिए प्रति सिंचाई 750 रुपए तक सब्सिडी देती है. एक किसान अधिकतम 8 एकड़ के लिए यह सब्सिडी देगी. डीजल सब्सिडी के लिए दोबारा अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2022 है.
डीजल सब्सिडी के लिए दोबारा अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2022 है. (File Photo)
डीजल सब्सिडी के लिए दोबारा अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2022 है. (File Photo)
Bihar Diesel Subsidy Scheme: बिहार सरकार ने सूखाग्रस्त जिलों के किसानों को बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने डीजल अनुदान योजना (Bihar Diesel Anudan Yojana) के तहत रद्द किए गए आवेदनों को दोबारा आवेदन करने का मौका दिया है. सरकार के इस फैसले से उन किसानों (Farmers) को राहत मिली है जिनका आवेदन मामूली गलती की वजह से रद्द हो गया था. बता दें कि सरकार डीजल (Diesel) से चलने वाले पंपसेट के जरिए अपनी फसलों की सिंचाई करने वाले किसानों को 75 रुपए प्रति लीटर की दर से एक एकड़ के लिए प्रति सिंचाई 750 रुपए तक सब्सिडी देती है. एक किसान अधिकतम 8 एकड़ के लिए यह सब्सिडी देगी. डीजल सब्सिडी के लिए दोबारा अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2022 है.
कौन कर सकता है आवेदन?
बिहार सरकार के मुताबिक, जिन किसानों के आवेदन मामूली त्रुटियों जैसे जमीन के दस्तावेज के मार्किंग में गलती और डीजल रसीद पर किसान का हस्ताक्षर या रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं रहने के कारण स्वीकार नहीं किए गए हैं, उन्हें दोबारा अप्लाई करने के लिए 10 नवंबर 2022तक अंतिम तारीख निर्धारित की गई है. डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड, रसीद पर रजिस्ट्रेशन नंबर के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा. रसीद 29-07-2022 से 30-10-2022 तक का हीं मान्य होगा.
डीजल सब्सिडी लेने के लिए ऐसे करें आवेदन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
जो किसान Bihar Diesel Anudan Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं, वे बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाएं. होम पेज पर डीजल सब्सिडी के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद डीजल की रसीद, सिंचाई सत्यापन फॉर्म, नाम, बटाईदार, आधार नंबर, बैंक अकाउंट की जानकारी समेत अन्य जानकारी भरें और फिर सबमिट कर दें. डीजल सब्सिडी के अलावा अन्य स्कीम का ऑनलाइन आवेदन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही होगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी ने इस महिला की बदली किस्मत, गांव लौटकर शुरू किया ये काम, अब हर महीने कमा रहीं 2 लाख रुपए
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
बिहार सरकार खड़ी फसल में धान, मक्का और खरीफ के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय और सुगंधित पौधे की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए 2250 रुपए प्रति एकड़ दे रही है. यह फायदा परिवार के एक ही सदस्य को दिया जाएगा. इसका लाभ उठाने के लिए 30 अक्टूबर 2022 तक डीजल खरीद कर सिंचाई किए गए रकबा के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन पर ही मिलेगा.
मॉनसून सीजन सामान्य से कम बारिश होने के चलते कई जिलों में सूखे के हालात बने हुए हैं। खरीफ फसोलं को डीजल चलित पंपसेट से पटवन करने के लिए सरकार किसानों को सिंचाई के लिए डीजल अनुदान योजना के तहत सहायता दे रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डीजल सब्सिडी के लिए दिशा-निर्देश
- किसान आवेदन में अपना नाम और अपने पिता/पति का नाम आधार में अंकित नाम के अनुसार ही डालें. आवेदन में किसान को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है. किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे.
- “स्वयं” की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम प्रविष्टि करेंगे तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे.
- “बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे.
- “स्वयं+बटाईदार” की स्थिति में किसान “स्वयं” के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम और साथ ही साथ उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे.
- किसान द्वारा दिये गए कुल पटवन का रकवा के अनुसार ही कुल अनुमानित अनुदान राशि का निर्धारण होगा जिसे आवेदन के समय ही डिस्प्ले किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- छत पर फल और सब्जी उगाकर करें कमाई, सरकार दे रही है पैसे, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
05:51 PM IST