PMFBY: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, फसल बीमा को लेकर आया बड़ा अपडेट
PMFBY: हरियाणा सरकार ने किसानों को फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana) का लाभ लेने का एक बड़ा मौका दिया है. राज्य सरकार तरफ से प्रदेश के 8 जिलों के लिए यह योजना फिलहाल शुरू की गई है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
PMFBY: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) को लेकर बड़ा अपडेट है. हरियाणा सरकार ने किसानों को फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana) का लाभ लेने का एक बड़ा मौका दिया है. राज्य सरकार तरफ से प्रदेश के 8 जिलों के लिए यह योजना फिलहाल शुरू की गई है. हरियाणा कृषि विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी है.
8 जिलों के लिए खुला रजिस्ट्रेशन पोर्टल
सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि क्लस्टर 3 जिसमें भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, मेवात, पलवल, पानीपत, यमुनानगर तथा चरखी दादरी जिले शामिल हैं. इन जिलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खुल गया है.
ये भी पढ़ें- मछलियां कराएंगी तगड़ी कमाई, सब्सिडी लेकर शुरू करें मछली पालन
कब तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस योजना के तहत किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन पोर्टल फिर से खोला गया है. गैर-ऋणी किसान 5 सितंबर 2023 तक अटल सेवा केंद्र के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं लोन लेने वाले किसान 15 सितंबर 2023 तक बैंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
यहां करें संपर्क
किसान अधिक जानकारी के लिए हरियाणा सरकार की विभागीय वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं. या फिर टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बांस की खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं 40 साल तक कमाएं
योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- बैंक अकाउंट नंबर
- आधार नंबर
- किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
- किसान का आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि
- खेत की जमीन या मालिक के कागज की फोटो कॉपी
फसल बीमा का प्रीमियम
इस योजना का लाभा उठाने के लिए एक फिक्स्ड प्रीमियम देना होगा. यह प्रीमियम काफी कम होता है. खरीफ की फसल (Kharif Crops) के लिए बीमा राशि का 2% प्रीमियम, रबी के लिए 1.5% प्रीमियम और बागवानी फसलों में अधिकतम 5% प्रीमियम के रूप में देना होगा.
ये भी पढ़ें- Success Story: इस युवा किसान ने किया कमाल, 70 हजार को बना दिया ₹20 लाख, जानिए सफलता की कहानी
अगर आपकी फसल सूखा, आंधी, तूफान, बारिश, ओले आदि या किसी तरह की प्राकृतिक आपदा से खराब हो गई है, तो इसकी जानकारी 48 घंटे के अंदर बीमा कंपनी देनी होगी. उसके बाद कंपनी नुकसान के दावे का आकलन करेगी और फिर बीमा का पैसा खाते में आ जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:09 PM IST