अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं और इसे आसानी से पूरा करने की सोच रहे हैं, तो आपका सपना स्मार्ट खेती के जरिए पूरा हो सकता है. इसके लिए ज्यादा मेहनत और भारी खर्च की भी जरूरत नहीं होती. लेकिन हां, आपको थोड़ा सब्र जरूर करना होगा. आपने ये तो सुना ही होगी प्रोडक्ट की ज्यादा डिमांड हो, लेकिन सप्लाई कम हो तो उसकी कीमत ज्यादा होती है. ऐसा ही एक पौधा है, जिसकी डिमांड हमारे देश में ज्यादा है, लेकिन उपलब्धता बेहद कम है.

देश-विदेश में सागौन की मांग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश हो या विदेश दोनों जगहों पर सागौन की लकड़ी से बने फर्नीचर अच्छी मांग है. इसका इस्तेमाल घर और ऑफिस दोनों जगहों पर होता है. लेकिन जरूरत के हिसाब से सागौन की लकड़ियों की मांग पूरी नहीं हो पाती. नतीजतन, सागौन की लकड़ी की कीमतें बहुत ज्यादा है. सागौन को इमारती लकड़ी का राजा भी कहा जाता है. हालांकि, कमर्शियल जरूरतों के लिए अच्छी किस्म के सागौन की लकड़ी की मांग ज्यादा होती है.

अच्छी किस्म के सागौन में बंपर कमाई

दुनियाभर में सागौन की लकड़ी डिमांड खूब है, लेकिन उत्पादन कम. ऐसे में अवसर का सही इस्तेमाल करते हुए सागौन की खेती से आप भी पैसा कमा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए करीब 14 या 15 साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है. सागौन की खेती में अच्छी सिंचाई, उपजाऊ मिट्टी और वैज्ञानिक मैनेजमेंट जरिए अच्छी किस्म की लकड़ी तैयार की जाती है. एक्सपर्ट के मुताबिक एक एकड़ में अच्छी किस्म के करीब 400 पेड़ तैयार किए जा सकते हैं. पौधा लगाते समय एक दूसरे के बीच 9/12 फुट का अंतराल रखना चाहिए. 

भारत में सागौन के प्रकार

  • नीलांबर (मालाबार) सागौन 
  • दक्षिणी और मध्य अमेरिकी सागौन
  • पश्चिमी अफ्रीकन सागौन
  • आदिलाबाद सागौन
  • गोदावरी सागौन
  • कोन्नी सागौन

सागौन की उपज

अगर आप सागौन की खेती करना चाहते हैं, तो आपको करीब ढेड़ दशक यानी 14 या 15 साल तक का सब्र चाहिए. क्योंकि एक सागौन का पेड़ 14 साल के दौरान 10 से 15 क्यूबिक फीट लकड़ी देता है. सामान्य तौर पर सागौन का मुख्य तना 30 फीट ऊंचा और करीब 40-45 इंट मोटा होता है. सागौन की सबसे अच्छी पैदावार के लिए जलोढ़ मिट्टी में खेती करनी चाहिए. अच्छी खेती के लिए मिट्टी में चूना-पत्थर, शीष्ट, शैल, भूसी और कुछ ज्वालामुखीय चट्टानें जैसे कि बैसाल्ट मिली होनी चाहिए. पौधों की रोपाई मानसून की शुरुआत से पहले होती है. 

सागौन के पेड़ से कितनी कमाई

10 से 15 साल के सागौन के पेड़ की कीमत लगभग 30 से 40 हजार रुपए तक होती है. अगर पेड़ 15 साल से ज्यादा पूराना है तो इसकी कीमत और ज्यादा मिलेगी. क्योंकि ज्यादा पुराने पेड़ों की कीमत ज्यादा होती है. ऐसे में प्रति एकड़ से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की जा सकती है. एक एकड़ में अगर 400 सागौन के पेड़ लगते हैं और 15 साल बाद 1 पेड़ की कीमत औसतन 30 हजार रुपए मिल रहा, तो आपको 1 करोड़ 20 लाख रुपए मिलेंगे.