अब किसानों को उनकी परेशानियों का समाधान पाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा ने किसानों के लिए उनके मोबाइल पर ही समस्याओं के समाधान के लिए बॉब वर्ल्ड किसान ऐप लॅान्च कर ऐसी ही एक पहल की है. बॉब वर्ल्ड किसान ऐप (bob World Kisan) से किसानों को उनकी सभी कृषि जरूरतों के लिए 'वन स्टॉप सॉल्यूशन' दिया जाएगा. जिससे वो और मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकेंगे. इस ऐप से किसानों को उनकी उंगलियों पर खेती से जुड़ी समस्या के समाधान मिलेंगे. बॉब वर्ल्ड किसान ऐप (bob World Kisan) देश के किसानों को डिजिटाइजेशन के लिए प्रोत्साहित करेगा. इसके आने के बाद खेती से जुड़े मॅार्डन सॅाल्यूशन जैसे कि एग्रिकल्चर इनपुट, फाइनेंसिंग एडवाइजरी किसानों को उनके मोबाइल पर ही आसानी से मिल जाएंगे. साथ ही किसान इस ऐप की मदद से मौसम से रिलेटेड जानकारी ले सकते हैं. बॉब वर्ल्ड किसान ऐप किसानों को मंडी के दामों के बारे में भी इंफॅार्मेशन देगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

क्या है ऐप का फायदा

मिलेगी मौसम की जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा के बॉब वर्ल्ड किसान ऐप (bob World Kisan) से मौसम से रिलेटेड जानकारी मिलती है. इस ऐप के माध्यम से तापमान, बादल की स्थिति के बारे में जानकारी मिलती है. साथ ही वातावरण में आर्द्रता और हवा की गति के बारे में भी पता चलता है. इस ऐप की खासियत है कि ये मौसम का हर घंटे फॅारकास्ट तो देता ही है. साथ ही इससे महीने के 15 दिनों के मौसम का फॅारकास्ट भी पता चलता है. इसके साथ ही बारिश की मात्रा का पता भी आप इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं.   

ऐप में हैं फसल और मंडी से जुड़े फंक्शन

बॉब वर्ल्ड किसान ऐप से किसान अपनी फसल के लिए जरुरी सलाह ले सकते हैं. इसके साथ ही इस प्लेटफॅार्म पर फसल के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी मौजूद है. इस ऐप की मदद से किसानों को नमीं से जुड़ी इंफॅार्मेशन भी मिलती हैं. किसान इस ऐप का यूज करके बैंक ऑफ बड़ौदा के तय किए गए सहभागियों से कृषि के लिए जरुरी सामग्रियों की खरीद भी कर सकते हैं. इसके साथ ही किसान इसकी मदद से खेती के लिए उपकरण को किराए पर ले सकते हैं. 

इंश्योरेंस सेवा

बैंक ऑफ बड़ौदा के अंर्तगत आने के कारण, बॉब वर्ल्ड किसान ऐप के माध्यम से किसान बैंक ऑफ बड़ौदा की अलग-अलग इंश्योरेंस सर्विसेज का भी फायदा ले सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

अलग-अलग भाषा में है ये ऐप

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस ऐप पर तीन भाषाओं में जानकारी मिलेगी. इस ऐप का यूज हिन्दी, अंग्रेजी के साथ ही गुजराती में भी कर सकते है. बॉब वर्ल्ड किसान ऐप ने छह कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है. ये कंपनियां एग्रीबेग्री, एग्रोस्टार, बिगहाट, पूर्ति, ईएम3 और स्काईमेट हैं.