इस तकनीक से करेंगे केले की खेती तो 60 दिन पहले तैयार हो जाएगी फसल, मिलेगी 50% सब्सिडी
Banana Cultivation: टिश्यू कल्चर तकनीक से केले की खेती के लिए किसानों को यूनिट कॉस्ट का 50% अनुदान मिलेगा. केले की खेती पर बिहार सरकार 50,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है.
Tissue Culture Banana Farming: किसानों की आय बढ़ाने को लेकर सरकार की तरफ से कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में, बागवानी मिशन योजना के तहत केला की खेती (Banana Farming) के लिए सरकार 50,000 रुपये सब्सिडी (Subsidy) दे रही है. राज्य सरकार किसानों को टिश्यू तकनीक से केले की खेती करने के लिए 62,500 रुपये की सब्सिडी दे रही है. इस तकनीक के इस्तेमाल से केले की फसल परंपरागत तरीके के मुकाबले 60 दिन पहले तैयार हो जाती है. साथ ही उपज भी अधिक होती है.
क्या टिश्यू कल्चर तकनीक?
टिश्यू कल्चर तकनीक में पौधों के टिश्यू का छोटा टुकड़ा उसके बढ़ते हुए ऊपरी हिस्सी से लिया जाता है. इस टुकड़े को जैली में रखा जाता है, जिसमें पोषक तत्व व प्लांट हार्मोंस होते हैं. ये हार्मोन पौधे के टिश्यू में कोशिकाओं को तेजी से विभाजित करते हैं और इनसे कई कोशिकाओं का निर्माण होता है. इससे पौधे का विकास आम तकनीक से खेती करने से ज्यादा होता है.
ये भी पढ़ें- मछलियां कराएंगी तगड़ी कमाई, सब्सिडी लेकर शुरू करें मछली पालन
20 हेक्टेयर में इस तकनीक से केला लगाने का लक्ष्य
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत जिले को 20 हेक्टेयर में इस तकनीक से केला लगाने का लक्ष्य है. जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वो राज्य सरकार के उद्यान निदेशालय की वेबसाइट टिश्यू कल्चर तकनीक से केले की खेती पर आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
किसानों के पास आधार कार्ड, जमीन के कागजात, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक होना चाहिए. आवेदन के वेरिफिकेशन के बाद खाते में सब्सिडी की रकम भेज दी जाएगी. अधिक जानकारी के किसान जिला उद्यान विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बांस की खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं 40 साल तक कमाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:00 PM IST