Bamboo Cultivation: बांस की खेती करें और लाखों कमाएं, सरकार देगी प्रति हेक्टेयर 7 लाख रुपये इन्सेंटिव
Bamboo Cultivation Incentive: बांस का पौधा तीन साल में तैयार हो जाता है. एक हेक्टेयर में बांस की खेती में करीब 2.5 लाख रुपये का फायदा हो सकता है.
Bamboo Cultivation Incentive: खेती-किसान करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. महाराष्ट्र सरकार ने बांस की खेती को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है. महाराष्ट्र में बांस की खेती पर किसानों को इन्सेंटिव (Incentive) देने का फैसला किया है. राज्य सरकार प्रति हेक्टेयर बांस की खेती (Bamboo Farming) पर 7 लाख रुपये का इन्सेंटिव देगी. दो हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को फंड मिलेगा. मनरेगा के तहत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. बाकी राज्यों में आर्थिक सहायता का विकल्प है.
एक बार लगाएं कई वर्षों तक कमाएं
बता दें कि खेती किसानी की दुनिया में हरे बांस को 'ग्रीन गोल्ड' (Green Gold) कहा जाता है, क्योंकि इसकी खेती से सोने जैसा ही प्रॉफिट होता है. इसमें मेहनत बहुत कम है और कमाई बहुत ज्यादा है. बांस की खेती करीब 40 साल तक बांस देती रहती है. सरकार की तरफ से इस फसल के लिए सब्सिडी भी दी जाती है. बांस की खेती के लिए खास मिट्टी की जरूरत नहीं होती. जहां घास, वहां बांस हो सकता है. किसान चाहे तो खेत की मेढ़ पर भी बांस लगा सकते हैं. इससे खेत का तापमान भी कम बना रहता है. जानवरों से भी खेत की सुरक्षा की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें मुनाफे वाला ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
बांस से 2.5 लाख रुपये का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बांस का पौधा तीन साल में तैयार हो जाता है. एक हेक्टेयर में बांस की खेती में करीब 2.5 लाख रुपये का फायदा हो सकता है. बांस के कई बड़े फायदे हैं. कोयला उत्पादन में बांस का इस्तेमाल होता है. बांस से एथेनॉल (Ethanol) भी बनता है. बांस से कपड़े, फर्नीचर, लकड़ी, टूथ ब्रश भी बनता है. पर्यावरण के लिए बांस बहुत फायदेमंद है.
केंद्र सरकार भी देती है सब्सिडी
बांस की खेती पर किसानों को सरकार प्रति पौधा 120 रुपये की सहायता दी जाती है. 3 साल में बांस के 1 पौधे की लागत 240 रुपये आती है. यानी सरकार बांस की खेती (Bamboo Farming) में सब्सिडी के रूप में किसानों को आधी रकम देती है.
ये भी पढ़ें- 40 रुपये के Power Stock को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में आया उछाल, एक साल में 290% रिटर्न
बांस की खेती में कितना चांस?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2024
बांस की खेती में कितना फायदा?
पर्यावरण के लिए बांस की खेती क्यों जरूरी?
जानिए कैसे होती है बांस की खेती? मृत्युंजय कुमार झा के साथ@MrituenjayZee #commodities #BambooCultivation #Bamboo https://t.co/vjqPrEdYm4
बांस में चांस है?
- महाराष्ट्र में बांस की खेती पर किसानों को इन्सेंटिव
- प्रति हेक्टेयर बांस की खेती पर 7 लाख का इन्सेंटिव
- दो हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को मिलेगा फंड
- मनरेगा के तहत किसानों को आर्थिक सहायता
- बाकी राज्यों में आर्थिक सहायता का विकल्प
बांस की खेती की ABCD
- तीन साल में तैयार होता है बांस
- एक हेक्टेयर में बांस की खेती में करीब ~2.5 लाख का फायदा
- कोयला उत्पादन में बांस का इस्तेमाल
- बांस से एथेनॉल भी बनता है
- बांस से कपड़े, फर्निचर, लकड़ी, टूथ ब्रश भी बनता है
- पर्यावरण के लिए बांस बहुत फायदेमंद
06:59 PM IST