धान, गेहूं को छोड़ किसान ने शुरू की सब्जियों की खेती, अब सालों भर होती है मोटी कमाई, किसानों को दी ये सलाह
Success Story: सरकार किसानों को पारंपरिक खेती के अलावा कैश क्रॉप खेती को प्रोत्साहित कर रही है ताकि उनकी स्थिति बेहतर हो. फरीदाबाद का एक किसान परंपरागत खेती छोड़कर अब गोभी, आलू, नींबू की खेती कर अच्छी कमाई कर रहा है.
सब्जियों की खेती से सालों भर होती है कमाई. (Photo- Haryana Horticulture Dept.)
सब्जियों की खेती से सालों भर होती है कमाई. (Photo- Haryana Horticulture Dept.)
Success Story: देश में खेती को बढ़ावा देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं. राज्य सरकारें भी अपने राज्य के किसानों की बेहतरी के लिए आर्थिक मदद के साथ तकनीकी सहायता प्रदान कर रही हैं. सरकार किसानों को पारंपरिक खेती के अलावा कैश क्रॉप खेती को प्रोत्साहित कर रही है ताकि उनकी स्थिति बेहतर हो. इसी कड़ी में हरियाणा के बागवानी विभाग (Directorate of Horticulture, Haryana) की मदद से फरीदाबाद के किसान सूरज सिंह परंपरागत खेती छोड़कर अब गोभी, आलू, नींबू की खेती कर रहे हैं.
सब्जियों की खेती से सालों भर होती है कमाई
सूरज सिंह का कहना है कि हरियाणा के बागवानी विभाग द्वारा समय-समय पर मिली जानकारी से उन्हें काफी मदद मिली है. सब्जियों की खेती से उनके घर की आर्थिक समस्याएं भी सुलझने लगी हैं. उनका कहना है कि बागवानी विभाग उनके खेतों में भी आकर जानकारी देते हैं. सरकार से मिली सहायता को वो हमें देते हैं. सूरज सिंह ने कहा कि सब्जियों की खेती से इस साल उनकी कमाई दोगुनी हो गई है. बागवानी विभाग हरियाणा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पहले जब वे धान, गेहूं करते थे तो छमाही पैसा मिलता था. पहला बैसाख में और दूसरा बरसात के मौसम में. सब्जियों की खेती से अब हमें हमेशा आमदनी होती रहती है.
ये भी पढ़ें- 60 दिनों की ट्रेनिंग लेकर शुरू की मशरूम की खेती, 70 हजार लगाकर कमा लिया 5 लाख रुपये
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
किसानों को दी ये सलाह
सूरज सिंह ने कहा कि किसानों को अब पारंपरिक खेती को छोड़कर विविधिकरण को अपनाना चाहिए. उनको सब्जियों की खेती करनी चाहिए. आलू, गोभी लगाएं. खेती में कुछ न कुछ दूसरी चीज जरूर करें. उन्होंने किसान भाइयों को सलाह दी कि अपने उत्पाद की ग्रेडिंग, तोराई, छंटाई और पैकिंग करके अच्छी तरह से बेचें. सीधे खेतों से उठाकर उपज को न बेचें. इसमें किसानों को नुकसान होता है. इससे इनकम दोगुनी-चौगुनी हो सकती है.
उनका कहना है कि बाजार में हम अपनी उपज ग्रेडिंग कर ले जाते हैं. अच्छी उपज को एक तरफ, उससे कम क्वालिटी वाले को अलग भाव पर बेचते हैं. वो खेती-बाड़ी से अच्छी कमाई कर रहे हैं और बच्चों का पालन-पोषण बेहतर तरीके से कर रहे हैं. खेती से हो रही रोजाना कमाई से सूरज खुश हैं और बागवानी विभाग के निर्देशों का पालन करके वो सफलतापूर्व सब्जियों की पैदावार से ज्यादा कमाई कर रहे हैं, जिससे उनके परिवार का स्तर सुधरा है. हरियाणा के किसान अपनी समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 6 दिनों की ट्रेनिंग का कमाल! बंजर जमीन से भी उगा लिए पैसा, सिर्फ 3 हजार खर्च कर कमा लिया ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Business Idea: अपनी जेब से ₹2 लाख लगाकर शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई, जानिए पूरी डीटेल
01:42 PM IST