हैप्पी सीडर खरीदने के लिए किसानों को ₹120000 दे रही सरकार, यहां करें अप्लाई सीधे खाते में आएगा पैसा
Subsidy on Farm Machinery: बिहार सरकार ‘कृषि यांत्रिकरण योजना’ (Agricultural Mechanization Scheme) के तहत राज्य के किसानों को हैप्पी सीडर (Happy Seeder) की खरीद पर सब्सिडी दे रही है. बिहार सरकार के कृषि विभाग ने ट्वीट कर यह जनाकारी दी है.
हैप्पी सीडर की खरीद पर किसानों को मिल रहा 80% सब्सिडी. (Photo- Indiamart)
हैप्पी सीडर की खरीद पर किसानों को मिल रहा 80% सब्सिडी. (Photo- Indiamart)
Subsidy on Farm Machinery: खेती-किसानी में छोटे और मझोले किसानों तक फार्म मशीन की पहुंच बढ़ाने के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी आगे आई हैं. हर किसान के लिए महंगे फार्म मशीन खरीद पाना संभव नहीं होता. ऐसे में सरकार इन किसानों को सब्सिडी पर फार्म मशीनें उपलब्ध करा रही हैं. ताकि कम लागत और मेहनत में उपज बढ़ने के साथ किसानों की आमदनी में इजाफा हो. इसी कड़ी में बिहार सरकार ‘कृषि यांत्रिकरण योजना’ (Agricultural Mechanization Scheme) के तहत राज्य के किसानों को हैप्पी सीडर (Happy Seeder) की खरीद पर सब्सिडी दे रही है. बिहार सरकार के कृषि विभाग ने ट्वीट कर यह जनाकारी दी है.
Happy Seeder Machine पर कितनी मिल रही सब्सिडी
बिहार सरकार हैप्पी सीडर की खरीद पर किसानों को सब्सिडी दे रही है. ट्वीट के मुताबिक, सामान्य श्रेणी के किसानों को 75% या अधिकतम 1,10,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. वहीं, अत्यंत पिछड़ा/अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाथि श्रेणी के लिए सब्सिडी 80% या अधिकतम 1,20,000 रुपये हैं.
ये भी पढ़ें- अपना बिजनेस शुरू करने वालों को 0% ब्याज पर ₹10 लाख देगी सरकार, आइडिया है तो ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
क्या है Happy Seeder Machine मशीन?
फसल कटाई के बाद किसानों की सबसे बड़ी समस्या पराली की होती है. इसी समस्या के समाधान के लिए हैप्पी सीडर मशीन बहुत ही उपयोगी है. यह मशीन धान की कटाई के बाद खेत से पराली को काटकर गेंहू की बुआई करने का काम करता है. इससे समय, मेहनत की काफी बचत होती है.
ये भी पढ़ें- प्राकृतिक खेती ने बदली किसान की तकदीर, 10 हजार लगाकर कमा लिए ₹5 लाख, जानें इसके फायदे
कैसे करें अप्लाई?
किसान बिहार सरकार की यांत्रिकरण योजना के तहत हैप्पी सीडर मशीन (Happy Seeder Machine) की खरीद पर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए वो कृषि विभाग की आधिकारिक पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर जा सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18003456214 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया ये काम, एक साल में कमा लिए ₹80 लाख, आप भी उठा सकते हैं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:57 PM IST