Agri Business: खेती से महाराष्ट्र का किसान कर रहा सालाना ₹1 करोड़ की कमाई, जानिए कैसे मिला आइडिया
Agri Business: महाराष्ट्र के किसान मंगेश घनश्याम रोडगे ने किसानों को इन समस्याओं से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया. सरकारी स्कीम से ट्रेनिंग लेकर उन्होंने फार्म कंसल्टेंसी और बीज, फर्टिलाइजर बेचने का काम शुरू किया. अब वो सालाना करोड़ों में कमाई कर रहे हैं.
Agri Business: बेहतर फसल उत्पादन के लिए अच्छी क्वालिटी और कृषि आदानों का सही इस्तेमाल करना जरूरी है. किसानों को अक्सर व्यापारियों द्वारा धोखा दिया जाता है और नकली बीजों को ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है. इससे किसानों की उत्पादकता प्रभावित होती है. साथ ही, उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है. महाराष्ट्र के किसान मंगेश घनश्याम रोडगे ने किसानों को इन समस्याओं से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया. सरकारी स्कीम से ट्रेनिंग लेकर उन्होंने फार्म कंसल्टेंसी और बीज, फर्टिलाइजर बेचने का काम शुरू किया. अब वो सालाना करोड़ों में कमाई कर रहे हैं.
बिजनेस शुरू करने से पहले ली ट्रेनिंग
एग्री ग्रेजुएट महेश रोडगे ने कृषि विज्ञान केंद्र, दुर्गापुर (बडनेरा), अमरावती ने कृषि-पेशेवरों को स्वरोजगार हासिल करने और किसानों को विस्तार सेवाएं प्रदान करने के लिए कृषि-क्लीनिक और कृषि-व्यवसाय केंद्र (एसी और एबीसी) योजना के तहत ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लिया. कृषि स्नातक और कृषि उद्यमी मंगेश के मुताबिक, उद्यमशीलता प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वो केवीके-अमरावती से जुड़ गए.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब इस राज्य में हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये
बैंक से लिया 12 लाख रुपये का लोन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मैनेज के मुताबिक, एसी और एबीसी योजना के क्रेडिट कम्पोनेंट के तहत उनको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 12 लाख रुपये का लोन पास हुआ. अपनी पूंजी और बैंक लोन से उन्होंने अपनी दुकान खोली और बीज, उर्वरक और कीटनाशक का बिजनेस शुरू किया.
इसके अलावा, वो संतरा, कपास और सब्जियों की फसलों पर क्रॉप कंसल्टेंसी का काम कर रहे हैं. हर फसल के मौसम के शुरू होने से पहले मिट्टी के नमूने के कलेक्ट कर सलाह देते हैं. वो हाई-टेक एग्रीकल्चर पर किसानों से नियमित रूप से मिलते हैं और किसानों के साथ खेत में जाकर खेती सलाह देते हैं.
ये भी पढ़ें- खेत में लगाएं ये पेड़, होगी धनवर्षा
सालाना 1 करोड़ रुपये का बिजनेस
महेश फार्म इनपुट ट्रेडिंग और कंसल्टेंसी के बिजनेस से सालाना 1 करोड़ रुपये का कारोबार कर रहे हैं. 12 गांवों के 600 से ज्यादा किसानों को वो अपनी सेवा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: ऐसा बिजनेस जो आपको हर महीने देगा 55 से 60 हजार रुपये, 1 लाख में हो जाएगा शुरू
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:28 PM IST