CNG-PNG Price Reduction: महंगाई की मार झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के बाद अदानी ग्रुप की गैस वितरण कंपनी अदानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने सीएनजी (CNG) की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पाइपलाइन गैस (PNG) की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन मीटर की कटौती करने की घोषणा की. बता दें कि नैचुरल गैस की कीमत तय होते ही महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने शुक्रवार को सीएनजी गैस की कीमत 8 रुपये घटाकर 79 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया. पीएनजी गैस की कीमत 5 रुपये घटाकर 49 रुपए प्रति यूनिट  कर दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि यह बदलाव सरकार द्वारा नेचुरल गैस (Natural Gas) की कीमत तय करने का नया फॉर्मूला लागू करने के बाद किया गया है. नेचुरल गैस को मोटर वाहन चलाने के लिए सीएनजी में जबकि खाना पकाने के लिए घरेलू रसोई गैस में बदला जाता है.

ये भी पढ़ें- Mudra Loan: 8 साल में 40.82 करोड़ को मिला ₹23.2 लाख करोड़ का लोन, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

गुजरात-यूपी के इन शहरों में घटे PNG के दाम

अदानी टोटल गैस ने एक बयान में कहा कि पाइपलाइन से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतें अहमदाबाद, वडोदरा एवं गुजरात के अन्य शहरों में घटा दी गई हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के खुर्जा और हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल में भी पीएनजी की कीमतें कम हो गई हैं.

21 शहरों में घटी CNG की कीमतें

कंपनी ने अपने परिचालन वाले 21 शहरों में CNG की कीमतें भी घटा दी हैं. इनमें गुजरात में वडोदरा से लेकर तमिलनाडु में कुड्डलोर, राजस्थान में उदयपुर और मध्य प्रदेश में भिंड तक शामिल हैं. शनिवार से एटीजीएल ने सीएनजी की कीमतें 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम तक जबकि पीएनजी की कीमतें 5.06 रुपये प्रति मानक घन मीटर तक कम कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- किसान भाइयों के लिए एहतियाती सलाह! एक गलती से खेत में लगी फसल हो जाएगी बर्बाद, नुकसान से बचने के लिए करें ये उपाय

एटीजीएल ने कहा कि उसने प्राकृतिक गैस की घटी हुई कीमतों का लाभ उपभोक्ताओं को देने का निर्णय लिया है. उसने कहा, अदानी टोटल गैस लिमिटेड भारत सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करती है.

ये भी पढ़ें- 14 साल नौकरी करने के बाद शुरू किया मछली पालन, अब सालाना कर रहा ₹2.5 करोड़ का कारोबार

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(भाषा इनपुट के साथ)