Bank Merger: 4 सरकारी बैंकों के मर्जर को लेकर आई बड़ी खबर, वित्त मंत्रालय ने दी सफाई
PSU Bank Merger: अधिकारी ने एक दस्तावेज का हवाला देते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की 5 बीमा कंपनियों के साथ उनके कामकाज और देश के बीमा कानूनों पर अलग से चर्चा की जाएगी.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
PSU Bank Merger: संसद की एक समिति बैंकिंग कानूनों पर अगले महीने 4 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU Bank) के साथ चर्चा करने वाली है. इन कानूनों में अन्य के अलावा विलय और अधिग्रहण से भी संबंधित धाराएं भी हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने एक दस्तावेज का हवाला देते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की 5 बीमा कंपनियों के साथ उनके कामकाज और देश के बीमा कानूनों पर अलग से चर्चा की जाएगी.
सरकारी बैंकों के विलय की चर्चा को हवा
यूको बैंक (UCO Bank) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के प्रतिनिधियों के साथ 2 जनवरी को और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के प्रतिनिधियों के साथ 6 जनवरी को मुंबई और गोवा में अनौपचारिक चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- Tata Group की स्टील कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, एक साल में दिया 22% रिटर्न, शेयर पर होगा असर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस पहल ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के संभावित विलय की चर्चा को हवा दी है. हालांकि वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चर्चा अधीनस्थ कानून पर संसदीय समिति की एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है और विलय (Merger) के मुद्दे से जुड़ा नहीं है.
2019 में 10 सरकारी बैंकों का मर्जर
सरकार ने 2019 में 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को चार संस्थाओं में विलय करने की घोषणा की थी. यह एक मजबूत राष्ट्रीय उपस्थिति और वैश्विक पहुंच के लिए अपने वित्त को मजबूत करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU Bank Mergers) को मजबूत करने की सरकार की नीति का हिस्सा था.
ये भी पढ़ें- आपके पास है LIC का शेयर, कंपनी के चेयमैन ने दी बड़ी जानकारी, शेयर पर रखें नजर
2 जनवरी को होगी बैठक
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance), नेशनल इंश्योरेंस कंपनी (National Insurance Company), ओरिएंटल इंश्योरेंस (Oriental Insurance Company) और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी (New India Assurance Company) के साथ 2 जनवरी को बैठक प्रस्तावित है. इसके अलावा, बैठक में आरबीआई (RBI) के कामकाज और नियामक निरीक्षण को नियंत्रित करने वाले कानून पर अनौपचारिक चर्चा भी शामिल होगी.
ये भी पढ़ें- पछेती गेहूं की ये बेहतरीन किस्में देगी बंपर पैदावार, होगा ज्यादा मुनाफा
08:51 PM IST