1st August Changes: कमर्शियल LPG सिलिंडर हुआ सस्ता, लेकिन जेट फ्यूल हुआ महंगा; Windfall Gain Tax भी बढ़ा
1st August Changes: नए महीने के साथ कुछ बदलाव भी लागू हो गए हैं. हवाई जहाज के फ्यूल और क्रूड पर लगने वाला विंडफाल गेन टैक्स से लेकर कमर्शियल LPG सिलिंडर को लेकर अपडेट्स आए हैं.
1st August Changes: नए महीने के साथ कुछ बदलाव भी लागू हो गए हैं. हवाई जहाज के फ्यूल और क्रूड पर लगने वाला विंडफाल गेन टैक्स से लेकर कमर्शियल LPG सिलिंडर को लेकर अपडेट्स आए हैं. इसमें कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमतें घट गई हैं. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने राहत देते हुए 10 किलो ग्राम के सिलिंडर के प्राइस को 100 रुपए तक घटा दिए हैं. नई दरें आज (1 अगस्त) से लागू हो गई हैं.
कमर्शियल LPG हुआ सस्ता
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत में कटौती की, लेकिन घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके दाम में 1 मार्च के बाद से अब तक कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.
एयरलाइन कंपनियों को झटका
OMCs ने अगस्त के पहले दिन एयरलाइन कंपनियों को जोरदार झटका दिया है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट फ्यूल यानी ATF के दाम बढ़ा दिए हैं. इसके तहत कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में ₹7728 तक का इजाफा किया है. बता दें कि जेट फ्यूल की बढ़ी हुई नई दरें आज से ही लागू होंगी.
क्रूड पर विंडफाल गेन टैक्स बढ़ा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सरकार ने घरेलू कच्चे तेल यानी क्रूड एक्सपोर्ट पर विंडफाल गेन टैक्स (Windfall Gain Tax) को 1600 रुपए/टन से बढ़ाकर 4250 रुपए/टन कर दिया है. इससे Diesel पर अतिरिक्त एक्सपोर्ट ड्यूटी शून्य से बढ़कर 1 रुपए/लीटर हो गई है. 1 अगस्त यानी आज से नई दरें लागू हो गई हैं. हालांकि, पेट्रोल और ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके शून्य ही रखा गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:10 AM IST