Pharma कंपनी ने दी बड़ी जानकारी, परफेक्ट डे से स्टर्लिंग बायोटेक में खरीदेगी 50% हिस्सेदारी, 2 साल में 205% रिटर्न
Zydus Lifesciences stock: इस सौदे के बाद स्टर्लिंग बायोटेक 50-50 का ज्वाइंट वेंचर बन जाएगी और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में इसका प्रतिनिधित्व बराबर होगा. सौदे के वित्तीय विवरण साझा नहीं किए गए.
Zydus Lifesciences stock: फार्मा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज ने स्टर्लिंग बायोटेक (Sterling Biotech) में 50% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए परफेक्ट डे इंक (Perfect Day Inc) के साथ समझौता किया है. जायडस लाइफसाइंसेज ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी. इस सौदे के तहत टेमासेक पोर्टफोलियो कंपनी परफेक्ट डे इंक, स्टर्लिंग बायोटेक में अपनी 50 फीसदी हिस्सेदारी अज्ञात राशि में बेचेगी. शुक्रवार (23 अगस्त) को शेयर 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ 1178.65 के स्तर पर बंद हुआ.
Zydus Lifesciences ने बयान में कहा कि इस सौदे के बाद स्टर्लिंग बायोटेक 50-50 का ज्वाइंट वेंचर बन जाएगी और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में इसका प्रतिनिधित्व बराबर होगा. सौदे के वित्तीय विवरण साझा नहीं किए गए.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 शेयर, पोजिशनल निवेशकों के लिए मौका
फर्मेंटेड एनिमल फ्री प्रोटीन बनाएगी कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान के अनुसार, संयुक्त उद्यम वैश्विक बाजारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए फर्मेंटेड एनिमल फ्री प्रोटीन के निर्माण के लिए एक विनिर्माण इकाई लगाएगी. गुजरात की इस कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से जाइयस ने स्वास्थ्य और पोषण के लिए विशेष जैव प्रौद्योगिकी उत्पादों के क्षेत्र में भी कदम रखा है. यह विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं के लिए है जो पशु-मुक्त प्रोटीन पसंद करते हैं या लैक्टोज असहिष्णुता से पीड़ित हैं.
परफेक्ट डे का सटीक-फर्मेंटेड प्रोटीन आइसक्रीम, क्रीम चीज़, खेल पोषण उत्पादों और बेक्ड माल में पाया जाता है, जिसमें उच्च कार्यक्षमता लाभ और कम पर्यावरणीय प्रभाव होता है. स्टर्लिंग बायोटेक वर्तमान में फर्मेंटेड-आधारित एपीआई उत्पादों और जिलेटिन के निर्माण और बिक्री में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर चमकेगा ये Infra Stock, 1 साल में 125% दिया रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
Zydus Lifesciences Share History
फार्मा स्टॉक (Pharma Stock) की परफॉर्मेंस देखें तो इस हफ्ते यह 1 फीसदी और 2 हफ्ते में 10 फीसदी तक गिरा है. लेकिन एक महीने में शेयर 3 फीसदी, 3 महीने में 9 फीसदी और 6 महीने में 28 फीसदी चढ़ा है. इस साल शेयर अब तक 68 फीसदी से ज्यादा उछला है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 83 फीसदी और 2 वर्ष में 207 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें- Solar Pump बनाने वाली दिग्गज कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 6 महीने में दिया 220% का सॉलिड रिटर्न
03:24 PM IST