Zydus Lifesciences Q4 Results: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जायडस लाइफ साइंसेज ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q4 में कंपनी के प्रॉफिट में 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई, लेकिन प्रॉफिट मार्जिन में बंपर उछाल आया है. चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 600 फीसदी के डिविडेंड (Zydus Lifesciences Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी की तरफ से दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया गया है. रिजल्ट के बाद स्टॉक पर दबाव देखा जा रहा है. इस समय यह करीब 2 फीसदी की गिरावट  के साथ 509 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Zydus Lifesciences Q4 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q4 रिजल्ट्स की बात करें तो प्रॉफिट (Zydus Lifesciences Q4 Profit) सालाना आधार पर 25.4 फीसदी की गिरावट के साथ 296.6 करोड़ रुपए  रहा. रेवेन्यू में 29.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 5011 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 75.1 फीसदी के उछाल के साथ 1257 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के मार्जिन में 640 बेसिस प्वाइंट्स का बंपर उछाल आया है और यह 18.6 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी पर पहुंच गया है.

Zydus Lifesciences Dividend Details

BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 600 फीसदी यानी प्रति शेयर 6 रुपए के फाइनल डिविडेंड (Zydus Lifesciences Declares Dividend) का ऐलान किया है. AGM की बैठक में इसपर आखिरी मुहर लगाने का काम किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2022 में प्रति शेयर 2.5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था.

Zydus Lifesciences Dividend Record Date

BSE डेटा के मुताबिक, कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए 28 जुलाई 2023 को रिकॉर्ड डेट (Zydus Lifesciences Dividend Record Date) निश्चित किया है. 16 अगस्त 2023 को या उसके बाद डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. 11 अगस्त को कंपनी के AGM की बैठक है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें