30 और शहरों में और आसान होगा ऑनलाइन खाना मंगाना, ये कंपनी करेगी विस्तार
देश में डिजिटल फूड ऑर्डरिंग का विस्तार करते हुए जोमेटो एक सप्ताह के अंदर 30 और शहरों में अपनी ऑनलाइन ऑर्डरिंग एवं फूड डिलीवरी सेवाओं को लांच कर रही है, इसी के साथ जोमेटो देश के 100 शहरों में मौजूद होगी कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
देश में डिजिटल फूड ऑर्डरिंग का विस्तार करते हुए जोमेटो एक सप्ताह के अंदर 30 और शहरों में अपनी ऑनलाइन ऑर्डरिंग एवं फूड डिलीवरी सेवाओं को लांच कर रही है, इसी के साथ जोमेटो देश के 100 शहरों में मौजूद होगी कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी. जोमेटो ने एक बयान में कहा कि कंपनी की फूड डिलीवरी सेवाएं वर्तमान में देश के 93 शहरों में उपलब्ध हैं, 75000 से अधिक रेस्तरां आज जोमेटो प्लेटफॉर्म के साथ जुड़े हुए हैं.
5000 से अधिक डिलीवरी पार्टनर जोड़े
जोमेटो इन नए शहरों में 5000 से अधिक डिलीवरी पार्टनर्स के साथ जुड़ रहा है- इसके साथ जोमेटो के लास्ट माइल डिलीवरी फ्लीट में पार्टनर्स (साझेदारों) की संख्या 1.5 लाख तक पहुंच जाएगी. इन नए शहरों में पुडुचैरी, जमशेदपुर, अंबाला, मेरठ, हरिद्वार, भावनगर, उज्जैन, पुरी शामिल हैं.
दिल्ली और मुंबई में रिकॉर्ड मेम्बरशिप
जोमेटो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपिन्दर गोयल ने कहा, "हमें अपने सभी कारोबारों- गोल्ड, फूड डिलीवरी और आपूर्ति से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. एक सप्ताह के अंदर मनीला और जकार्ता में बेची गई गोल्ड मेंबरशिप की संख्या दिल्ली और मुंबई के आंकड़ों को पार कर गई है. हाइपरप्योर को भी बहुत अधिक पसंद किया गया है, हम अगले दो सप्ताह के अंदर एनसीआर में अपना अगला सेंटर खोलने जा रहे हैं फूड एट वर्क बिजनेस भी नए बाजारों में तेजी से विकसित हो रहा है. और फूड डिलीवरी का कारोबार भी बड़े बाजारों के साथ-साथ दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों में भी तेजी से फल-फूल रहा है".
छोटे शहरों से आ रही अधिक मांग
जोमेटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (फूड डिलीवरी) मोहित गुप्ता ने कहा, "दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों से आ रही मांग से हम बेहद उत्साहित हैं, हम भारत के हर छोटे शहर में हर उपभोक्ता तक अपनी सेवाएं पहुंचाना चाहते हैं. हम सबसे पहले 100 शहरों का आंकड़ा पार करेंगे और भारत के फूड डिलीवरी बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखने के लिए निवेश करते रहेंगे. त्योहारों के सीजन में हमारी बाजार हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है और दिसम्बर माह में हमने विकास के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं".