ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी Blinkit में 300 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. यह जानकारी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास की गई रेगुलेटरी फाइलिंग से मिली है. इस निवेश के बाद जोमैटो की तरफ से ब्लिंकइट में कुल निवेश 2300 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि जोमैटो ने ब्लिंकइट का अधिग्रहण अगस्त 2022 में किया था, उस वक्त इस स्टार्टअप (Startup) नाम ग्रोफर्स था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी बताया जा रहा है कि जोमैटो की तरफ से कंपनी की सब्सिडियरी जोमैटो एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में भी 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. बता दें कि जोमैटो एंटरटेनमेंट ही कंपनी के सारे लाइव इवेंट्स और टिकटिंग बिजनेस को मैनेज करता है. जोमैटो की तरफ से यह निवेश उस दौरान किया गया है, जब क्विक कॉमर्स सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. ब्लिंकइट का प्रदर्शन भी इस सेक्टर में बहुत ही शानदार रहा है.

जोमैटो से भी ज्यादा हुआ ब्लिंकइट का वैल्युएशन!

हाल ही में Goldman Sachs ने कहा था कि पिछले 2 सालों में ब्लिंकइट की वैल्यू जोमैटो के मूल बिजनेस यानी ऑनलाइन फूड डिलीवरी से भी अधिक हो गई है. Goldman Sachs के अनुसार ब्लिंकइट का वैल्युएशन करीब 13 अरब डॉलर का हो चुका है, जो मार्च 2023 में महज 2 बिलियन डॉलर का था. बता दें कि जोमैटो का कुल वैल्युएशन करीब 20 अरब डॉलर है, जिसमें से 13 अरब डॉलर तो सिर्फ ब्लिंकइट का वैल्युएशन है. यह वैल्युएशन SOTP (sum of the parts) मेथर्ड से निकाली जाती है. इसके तहत वैल्युएशन निकालते वक्त कंपनी के हर बिजनेस या सब्सिडियरी का वैल्युएशन निकाला जाता है. इसके बाद हर बिजनेस को साथ जोड़कर फर्म की कुल वैल्यू निकाली जाती है. 

एडजस्टेड EBITDA पॉजिटिव हो चुकी है कंपनी

रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार ब्लिंकइट का रेवेन्यू 2301 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछली तिमाही में 806 करोड़ रुपये था. इस तरह वित्त वर्ष 2024 में ब्लिंकइट का रेवेन्यू करीब तीन गुना हो गया है. अगर सिर्फ जनवरी-मार्च तिमाही की बात करें तो क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइट का रेवेन्यू 769 करोड़ रुपये रहा है. शेयरधारकों को लिखे लेटर में जोमैटो ने इस बात को हाइलाइट किया था कि ब्लिंकइट मार्च 2024 में एडजस्टेड EBITDA पॉजिटिव हो चुकी है. हालांकि, पूरी तिमाही में ब्लिंकइट को करीब 37 करोड़ रुपये का नुकसान (Blinkit Loss) हुआ है.

ब्लिंकइट का मुनाफे में आना अहम ट्रिगर

कंपनी का मानना है कि Blinkit का Adjusted EBITDA लेवल पर मुनाफे में आना और Hyperpure का Adjusted घाटा कम होना एक एहम ट्रिगर है. FY25 के मजबूत गाइडेंस और Blinkit की ग्रोथ के चलते कंपनी ने अपने लक्ष्य बढ़ा लिए हैं.

1000 तक बढ़ाए जाएंगे डार्क स्टोर

मौजूदा वक्त में ब्लिंकइट के 525 डार्क स्टोर हैं. अब कंपनी इनकी संख्या वित्त वर्ष 2025 में करीब दोगुनी करते हुए 1000 तक करना चाहती है. कंपनी का कहना है कि वह अधिकतर स्टोर टॉप 7-8 शहरों में शुरू करेगी, जिनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु पर फोकस रहेगा.

महज 568 मिलियन में खरीदा था ब्लिंकइट

2022 में जोमैटो ने ब्लिंकइट को महज 568 मिलियन डॉलर में खरीदा था. जोमैटो ने ब्लिंकइट को तब खरीदा था, जब वह बेहद बुरे दौर से गुजर रहा था. उस वक्त कंपनी का नाम ग्रोफर्स हुआ करता था. जोमैटो का ग्रोफर्स को खरीदने का फैसला बहुत ही फायदे वाला रहा. ग्रोफर्स के अधिग्रहण के बाद उसका नाम बदलकर ब्लिंकइट किया गया और वहीं से शुरुआत हुई 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी की. कंपनी का ये बिजनेस तब से ही तेजी से चल रहा है.