सरपट दौड़ा Zomato का शेयर, आए शानदार Q1 नतीजे, अनिल सिंघवी ने कहा- ₹500 पर जाएगा भाव
Zomato Share Price: मौजूदा वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 2 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ (YoY) पर पहुंचा है. इस अवधि में कंसो आय 2416 करोड़ से बढ़कर 4,206 करोड़ (YoY) पर आया है.
Zomato Share Price: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने पहली तिमाही के लिए जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे में साल-दर-साल शानदार ग्रोथ दिखी है. मौजूदा वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 2 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ (YoY) पर पहुंचा है. इस अवधि में कंसो आय 2416 करोड़ से बढ़कर 4,206 करोड़ (YoY) पर आया है. वहीं, कंपनी का कामकाजी मुनाफा 48 करोड़ के मुकाबले 177 करोड़ (YoY) पर आ गया है. Q1 में कंपनी का मार्जिन 4.2% पर रहा है.
52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा शेयर
नतीजे आने के बाद Zomato के स्टॉक में अचानक से बड़ी तेजी आई. शेयर में करीब 3% की तेजी आई और स्टॉक 238 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी के तिमाही नतीजों पर पहले से अनुमान जताया जा रहा था कि मुनाफे में कंपनी कई गुना बढ़ोतरी दर्ज कर सकती है. इसके चलते नतीजों के पहले ही शेयर अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था.
स्टॉक में क्या करें निवेशक?
मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सराओगी ने कहा कि चार्ट पर स्ट्रक्चर में लगातार हायर बॉटम बन रहे हैं. मोमेंटम बहुत मजबूत है. स्टॉक लगातार नए कीर्तिमान रहा है. इसमें लगातार अपट्रेंड बना हुआ है. इसमें 226 का स्टॉपलॉस लगाकर 245-255 के टारगेट के लिए बने रह सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस शेयर में अगले 2-3 साल में 500 रुपये का भाव भी देखने को मिलेगा.
अगर शेयर के प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो शेयर पिछले 5 दिनों में 7% से ज्यादा चढ़ चुका है. वहीं, 1 महीने में 16% से ज्यादा की तेजी इसमें आई है. पिछले 6 महीनों में स्टॉक 69% की तेजी दर्ज हुई है. अगर बस इस साल के ग्रोथ पर नजर डालें तो स्टॉक 91% ऊपर चढ़ चुका है.